65 वर्षीया बुजुर्ग महिला को अनियन्त्रित ईट लदी ट्रैक्टर टाली ने रौंदा

आज़मगढ़- मुबारकपुर थाना क्षेत्र में मुहम्मदाबाद गोहना सम्पर्क मार्ग पर स्थित अमिलो पाही मोड सड़क के बायी तरफ अपने मकान के बगल मे बैठी 65 वर्षीया बुजुर्ग महिला को अनियन्त्रित ईट लदी ट्रैक्टर टाली ने रौद दिया वहीं एक अन्य 45 महिला बुरी तरह से चुटहिल हो गयी। बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। ट्रैक्टर टाली चालक मौके से गाडी छोड़ कर फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणो ने शव को रखकर मुबारकपुर मुहम्मदाबाद सम्पर्क मार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने संमझा बुझा कर औपचारिक कार्रवाई बाद शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। मुबारकपुर मुहम्मदाबाद सम्पर्क मार्ग पर स्थिति अमिलो पाही पर दूईज राम का मकान है। शनिवार को सुबह उनकी पत्नी भगनी देवी 65 वर्षीय व बगल के ही लालती देवी 45वर्ष पत्नी घालू बैठकर धूप ले रही थी। बताया जाता है कि भगनी देवी के घर के सामने सडक दायी तरफ पवन जायसवाल का मकान है।जिसको वह गोदाम बना रखे है। सुबह पवन के घर डीसीएम निकल रहा था और इसी बीच मुहम्मदाबाद की तरफ से मुबारकपुर की ओर ईट भरा ट्रैक्टर टाली तेज रफ्तार से आ गया। ट्रैक्टर चालक अनियंत्रित होकर घर पर बैठी 65 वर्षीय भगनी देवी को कुचल दिया और साथ मे लालती देवी 45 वर्ष पत्नी घालू चपेट मे आने से बूरी तरह घायल हो गयी। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर टाली मौके पर छोडकर फरार हो गया। सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिह मौके पर पहुच कर ट्रेक्टर टाली को अपने कब्जे मे लेकर थाने भेज दिया।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *