चन्दौली- खबर चन्दौली से जहाँ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के कार्यक्रम चंदौली में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी चंदौली पहुंचे। जहां उन्होंने भोजपुरी में अपना संबोधन किया। अपने भाषण में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों का खुलकर गुणगान किया। अब तक के पीएम के द्वारा किये कार्यों को लोगों के समक्ष रखा, साथ ही ये भी कहा कि 2014 में लोगों ने नेता चुना था और 2019 में भी नेता और उसके काम को ही युवा चुनेगें।
चार जनपदों के लोकसभा क्षेत्र के प्रभारियों के बैठक के कार्यक्रम में शिरकत के लिए पहुंचे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में कर के लोगों के बीच समा बांध दिया। साथ ही अब तक पीएम मोदी द्वारा यूपी में किये गए कार्यों की तरफ भी लोगों के ध्यान को खींचते हुए कहा कि आज के लोग अपने नेता से काम चाहते हैं। पीएम मोदी ने 2014 से जनता की भलाई के लिए काम को किया है, और 2019 में भी युवा पीएम मोदी को ही नेता के रुप में चुनेंगे।
वहीं आगे उन्होंने कहा कि इसबार का चुनाव नेता का चुनाव है। 2014 में भी नेता का चुनाव लोगों ने किया था और 2019 में भी लोग नेता का ही चुनाव करेंगे। आज की युवा पीएम मोदी के काम को पसंद करती है तो इस बार भी पूरे बहुमत के साथ केंद्र में बीजेपी की सरकार ही बनेगी।
रिपोर्ट….रंधा सिंह चन्दौली