मायावती बनी इस कलयुग में सपा के लिए वज्र की हड्डी

विन्ध्याचल – माँ विंध्यवासिनी के धाम में ठाकुर अमर सिंह और जया प्रदा तथा देश के चौथे कार्यवाहक प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा ने के सबसे छोटी पुत्री इंद्रा नंदा ने पालकी पर बैठ कर माँ के चरणों मे मत्था टेका।
मत्था टेकने के बाद अमर सिंह प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से कहा कि जिस प्रकार से इंद्र देव जी अपनी रक्षा के लिए राक्षशों से वध के लिए एक वज्र का निर्माण किया था उसी प्रकार से सपा ने भी अपने जीत के लिए मायावती को बनाया वज्र बनाया मायावती ने की अस्थि पंजर गोरखपुर में काम आया लेकिन अम्बेडकर नगर में मायावती के गृह क्षेत्र में ही जया जी को जीतने के लिए मायावती को हरा दिया इससे पता चलता है कि जिस प्रकार बुआ ने तो अपना वादा पूरा किया लेकिन बबुआ ने अपना स्वार्थ देखा और मायावती को हराने में ही भलाई समझा।इस प्रकार सपा ने जया बच्चन जी को जीत दिला कर मायावती को उनके ही गृह क्षेत्र में हराकर उनका अपमान किया है।यही से गठबंधन की समाप्ति होने की पूरी संभावना बन गयी है।
उन्होंने सपा और बसपा के गठबंधन के लिए कहा कि जिस प्रकार किसी गांव में बाढ़ आता है तो सबसे पहले खतरा सांप और आदमी को होता है और वे अपनी सुरक्षा के लिए एक ही पेड़ पर चढ़े होते है लेकिन वे एक दूसरे की भलाई को देखते हुए आदमी सांप को नही मरता और सांप आदमी को नही काटता है उसी प्रकार से सपा और बसपा की स्थिति यही हुई है।
आज स्थिति यह है कि हाथी को कुचल कर साइकिल आगे निकल गयी और गठबंधन भी यही पर पंचर हो गया।
सपा और बसपा पहले तो हार ठीकरा ई.भी.एम.मशीन पर उतारते थे और आज जब गोरखपुर में बीजेपी को हराया तो एकदम शांत हो गया है दोनों पार्टी की यही स्थिति है दोनों पार्टियों की स्थिति यही बनी हुई है इस प्रकार सपा का कहना है कि हम करें तो रासलीला और दूसरा करें तो करेक्टर ढीला यही सपा और बसपा की स्थिति है।
कल जब नरेश अग्रवाल मुझे भाजपा का सूत्र कहते थे और भाजपा को खूब बुरा भला कहते थे मोदी जी को मदारी और पता नही क्या क्या कहते थे लेकिन आज वही नरेश अग्रवाल आज बीजेपी का नेता बन कर बैठा हुआ है खैर मोदी जी एक ऐसा समुंदर है जो सभी नदी नाले को अपने में मिला लेते है।
रिपोर्ट-:रामलाल साहनी विंध्याचल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *