चन्दौली- जनपद को मादक पदार्थो की तस्करी का हब बनाने वाले तस्कर को डिप्टी एसपी सकलडीहा व सदर कोतवाली पुलिस ने करोङो रुपये के मादक पदार्थो के साथ गिरप्तार कर लिया। हिस्ट्रीशीटर के पास से 400 ग्राम हीरोइन,460 ग्राम मार्फिन व बुलेरो गाड़ी बरामद।जिसे कब्जे में लेकर करससअगली कार्रवाई में जुट गई ।
प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस को मुखबिर से यह सूचना मिली कि चन्दौली जनपद में मादक पदार्थो के बिक्री का मकड़जाल फ़ैलाने वाले अंतर जनपदीय तस्कर व सदर कोतवाली कुख्यात हिस्ट्रीशीटर चकिया कोतवाली क्षेत्र के बरहुआ मोड़ के पास बुलेरो संख्या UP67 M 3999 से मौजूद है जो अपने पास भरी मात्रा में मौजूद मादक पदार्थ को बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है सूचना पर डिप्टी एसपी सकलडीहा त्रिपुरारी पाण्डेय व सदर कोतवाल ने चकिया कोतवाली के बरहुआ मोड़ जधामके व तस्कर को बुलेरो सहित घेर कर गिरफ्तार कर लिया उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 400 ग्राम हीरोइन बरामद हुई । जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसकी निशानदेही पर ड्राइवर सीट डैशबोर्ड के पास से 460 ग्राम मार्फिन सहित 15200 रूपये नगद बरामद हुए ।इस संबंध में, पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि यह पेशेवर तस्कर है जो राजस्थान से अफीम तथा हीरोइन जैसे मादक पदार्थो को लाकर जनपद सहित आस पास के जनपदों तथा बिहार में बेचने का काम करता था।यह पहले भी कई बाहर तस्करी में जेल जा चुका है अभी लगभग 10 दिन पूर्व इसका पुत्र भी डेढ़ किलो हीरोइन के साथ पकड़ा गया था जो अभी जेल में है ।इसका पूरा परिवार मादक पद्धार्थो के खरीद बिक्री के धंधे में लगा है यह सदर कोतवाली का हिस्ट्रीशिटर भी है। बरामद मादक पदार्थों कि कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करोड़ों रूपये बताई जाती है। गिरफ्तार तस्कर रामलाल उर्फ मुन्ना कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर का निवासी बताया जाता है इसे गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
-सुनील विश्राम