रेड रोजिज पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 70 वां गणतंत्र दिवस

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- रेड रोजिज पब्लिक स्कूल में देश का 70 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया स्कूल के प्रबंधक अजय सक्सेना ने ध्वजारोहण कर सरस्वती दीप प्रज्वलित कर पूजन किया उसके बाद बच्चों को बताया कि हमारे देश का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ और 1950 से लेकर आज तक 69 साल हमारे देश के संविधान लागू हुए हो गए हम 70 वां गणतंत्र दिवस आज मना रहे हैं। 26 जनवरी एवं गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं गणतंत्र दिवस क्या है, 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ आजादी का मतलब यह नहीं था कि हर आदमी हर नागरिक कुछ भी करने को स्वतंत्र है क्या आज आप कुछ भी करने को स्वतंत्र हैं क्या आपको लगता है जो भी आप करेंगे उसकी आपको हमारा प्रशासन और शासन करने देगा ऐसा नहीं है, हमारे सभी नागरिकों को देश में रहने के कुछ मौलिक अधिकार हैं यह मौलिक अधिकार हमारे देश के संविधान के रचयिताओं ने बनायें है। 3 साल इस संविधान को लिखने में और बनाने में लगे 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ। हमारे देश के संविधान में यह उल्लेख है कि हमारे शासन को हमारी सरकार को हमारे देश के नागरिकों को क्या-क्या करना है हमारे शासन हमारी सरकार को हमारे देश के नागरिकों के प्रति क्या उत्तरदायित्व है शासन को नागरिकों के प्रति किस तरीके से रखना है, किस तरीके सेवा करनी है यह सारी चीजें लिखी हुई है और संविधान में यह भी निहित है कि हमारे देश के जो नागरिक हैं उनके क्या अपने देश के प्रति कर्तव्य उन्हें क्या क्या कार्य करने है और क्या-क्या कार्य नहीं करने हैं यह सब लिखा है उसी संविधान की गरिमा को रखते हुए काम करना चाहिए।
विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों ने सम्मिलित रूप से विद्यालय प्रांगण में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सास्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सेकंड क्लास की चेश्टा शर्मा ने नैनों वाली ने गाने पर डांस करके सभी का मन मोह लिया। 7th क्लास के बच्चों ने नाटक प्रस्तुत कर तालियां बटोरी एवं छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर डांस किया और कविताएं, व अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में एसपी शर्मा,राजपाल गंगवार, प्रेरणा सक्सेना , मोनिका सिंह, लक्ष्मी, आशा भारद्वाज, आदि ने सहयोग किया।प्रिंसिपल प्रियंका सक्सेना सक्सेना ने आए हुए अतिथि एवं स्कूल स्टाफ को धन्यवाद देकर आभार जताया।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *