राजस्थान/बाड़मेर- बैटल एक्स डिविजन की डेजर्ट कैमल सफारी जसाई सैन्य स्टेशन से रवाना हुई। यह 12 उंटो की कैमल सफारी 223 किमी दूरी तय करने के साथ स्वच्छ भारत अभियान एवं बेटियो को बचाने का संदेश देगी।
जसाई सैन्य स्टेशन से रवाना हुई इस डेजर्ट कैमल सफारी में एक अधिकारी, एक जूनियर अधिकारी तथा 10 जवान शामिल है। यह कैमल डेजर्ट सफारी रोहिली, निम्बला, गूंगा, संगरगढ़, देवका और छोर से होकर जैसलमेर जाएगी। सैन्य प्रवक्ता कर्नल संबित घोष ने बताया कि भारतीय सेना में इन साहसिक अभियानों का उद्देष्य सैनिकों को प्रतिकूलताओं को दृढ़ संकल्प और धैर्य के साथ दूर करने के लिए तैयार करना है। बैटल एक्स के सैनिक युवाओं से बातचीत कर उन्हें भारतीय सेना मे शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान क्षेत्र में रहने वाले पूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों के साथ बातचीत कर क्षेत्रीय लोगों के साथ सामजंस्य स्थापित करेंगे। उनके मुताबिक यह दल स्वच्छ भारत और बेटी बचाओ अभियान जैसे सामाजिक मुद्दों पर स्थानीय लोगों में जागरूकता फैलाएंगा। आठ दिनों के साहसिक अभियान डेजर्ट कैमल सफारी 30 जनवरी को जैसलमेर सैन्य स्टेशन में समापन होगा।
पत्रकार दिनेश लूणिया