वाराणसी- रोहनिया क्षेत्र के कचरिया ग्राम के खेल मैदान में राही विकास फाउंडेशन की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रथम हृदयपुर बावनविघा की टीम रही। द्वितीय स्थान ककरहिया की टीम को मिला। विजेता टीमों को ट्रॉफी शील्ड कप दिया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान देवेंद्र पटेल थे। अध्यक्षता रामपति पटेल ने की। सभी ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने हारने वाली टीम को निराश न होने और प्रयास करते रहने की सीख दी। इस मौके पर मुन्ना लाल पटेल, महेंद्र पटेल, डा. बंश लाल पटेल, राजू गोड़, मोती लाल मास्टर, संजय, जितेंद्र सहित बड़ी संख्या मे खेलप्रेमी उपस्थित रहे। संचालन सुभाष पटेल ने किया।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी