बिजली के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश काँग्रेस सेवादल ने पदयात्रा निकाल कर की आंदोलन की शुरुआत

वाराणसी- आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा बेनिया पार्क से नयी सड़क होते हुए गोदौलिया गिरजाघर चौराहे तक बिजली विभाग द्वारा मनमाने ढंग से उपभोक्ताओ पर लादे गये फिक्सड चार्ज, रेगुलेटरी चार्ज , मिनिमम चार्ज , सरचार्ज एवम इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी क़ो समाप्त करने की मांग और महंगी बिजली खरीदकर की जा रही कमीशन खोरी एवम विद्युत बिलो मे अनियमितताओं के विरोध मे पदयात्रा निकाल कर जनता क़ो आंदोलन से जोड़ने के वास्ते जनसम्पर्क किया गया और इसी के साथ पुरे उत्तर प्रदेश मे विद्युत आंदोलन की शुरुवात हुई l उत्तर प्रदेश काँग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष ड़ा. प्रमोद पाण्डेय ने पदयात्रा एवम जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत करते हूए कहा की उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली के नाम पर जो फिक्सड चार्ज वसूल रही हैं उससे उपभोक्ताओ का शोषण हो रहा हैं और अब उपभोक्ताओ क़ो न्याय दिलाने के लिए – उत्तर प्रदेश काँग्रेस सेवादल के स्वयं सेवक सरकार से आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं और आज इसकी शुरुवात बेनिया पार्क से हो गयी हैं l इस मौके पर आंदोलन के प्रदेश संयोजक संजय चौबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के लोग इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी और रेगुलेटरी चार्ज के नाम पर जो टैक्स वसूल रहे हैं वह मुगल काल के जजिया कर से कम नही हैं जबकि सरकार क़ो याद रखना चाहिए कि अब देश स्वतंत्र हैं उसकी यह अवैध वसूली ज्यादा दिन चलने वाली नही हैं, सरकार क़ो चाहिए कि जनहित सभी अवैध चार्ज क़ो खत्म करे अन्यथा यू पी की जनता सबक सिखायेगीl प्रदेश संयोजक संजय चौबे ने कहा की पदयात्रा का उद्देश्य सरकार द्वारा बिजली पर की जा रही अवैध वसूली क़ो जन जन तक पहुचाना और सरकार क़ो मांगे मनवाने के लिए एक बड़े आंदोलन के जनता क़ो तैयार करना l पदयात्रा मे प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष डा. प्रमोद पाण्डेय, प्रदेश संयोजक संजय चौबे के अतिरिक्त ओमप्रकाश पाण्डेय, ज़िला अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, शहर अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव, प्रभात वर्मा, कुवर, बब्लू बिन्द, स्नेह जायसवाल, मंजू भाई, सलीम पार्षद, शकील अहमद जादूगर, कुलदीप शर्मा, राज जायसवाल, बबलू अहमद, अभिषेक चौरसिया, नंदू पाण्डेय, सुनील बिन्द, नूरजमा, बिक्की, किशन विश्वकर्मा, जितेन्द्र श्रीवास्तव, अमन गुप्ता, रामजी गुप्ता, सूख्खू सजौइ, सन्तोष दुबे, रमेश कन्नोजिया, सोनू सेठ, अशोक कन्नौजिया, बबलू बरनवाल, ओम प्रकाश पाण्डेय, छोटे लाल पटेल, ओमकार नाथ, अफसर खान, अहमद सीद्धिकी, मास्टर, शम्सुद्दीन आदि लोग शामिल रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *