बरेली – जनपद में स्वान फ्लू से एक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग एलर्ट हो चुका है।रेपिड रेस्पॉन्स टीम सक्रिय होकर आपने अपने ब्लॉक में स्वान फ्लू के बारे में लोगों को एलर्ट करने लगी है। ऐसा कहना है मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विनीत कुमार शुक्ला का |
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि “स्वान फ्लू से निपटने को स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। स्वान फ्लू से बचने के उपायों की जानकारी रेपिड रेस्पॉन्स टीम जनपद स्तर और ब्लॉक स्तर की टीमें लोगों को दे रही है। कोई भी व्यक्ति स्वान फ्लू से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री हेल्प नंबर 1800 180 5145 से प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू एक तेजी से फैलने वाली संक्रामक बीमारी है जिससे बचने के लिए आपको इसके बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है”|
जानिए रोग को –
1. स्वाइन फ्लू एक तीव्र संक्रामक रोग है, जो एक विशिष्ट प्रकार के एंफ्लुएंजा वाइरस (एच-1 एन-1) के द्वारा होता है।
2. प्रभावित व्यक्ति में सामान्य मौसमी सर्दी-जुकाम जैसे ही लक्षण होते हैं, जैसे –
* नाक से पानी बहना या नाक बंद हो जाना।
* गले में खराश।
* सर्दी-खांसी।
* बुखार।
* सिरदर्द, शरीर दर्द, थकान, ठंड लगना, पेटदर्द।
* कभी-कभी दस्त उल्टी आना।
3. कम उम्र के व्यक्तियों, छोटे बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को यह तीव्र रूप से प्रभावित करता है|
4. इसका संक्रमण रोगी व्यक्ति के खांसने, छींकने आदि से निकली हुई द्रव की बूंदों से होता है। रोगी व्यक्ति मुंह या नाक पर हाथ रखने के पश्चात जिस भी वस्तु को छूता है, पुन: उस संक्रमित वस्तु को स्वस्थ व्यक्ति द्वारा छूने से रोग का संक्रमण हो जाता है।
5. संक्रमित होने के पश्चात 1 से 7 दिन के अंदर लक्षण उत्पन्न हो जाते हैं।
रखे इन बातो का खास ख्याल
1. खांसते, छींकते समय मुंह व नाक पर कपड़ा रखें।
2. सहज एवं तनावमुक्त रहिए। तनाव से रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता कम हो जाती है जिससे संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है।
3. वार्तालाप करते समय उचित दूरी बनाए रखे ताकि आदि के कण एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में न पहुंचे |
4. खांसने एवं छीकते समय रुमाल य कपडा मुहं पर रखे ताकि खांसी और छीकं के माध्यम से वायरस सामने उपस्थित व्यक्ति में प्रसारित ना हो |
5. अपने हाथों को लगातार साबुन से धोते रहें अपने घर, ऑफिस के दरवाजों के हैंडल, की-बोर्ड, मेज आदि साफ करते रहें|
6. कम से कम लोगो से हाथ मिलाये हाथ मिलाने के बाद य या किसी प्रदूषित वस्तु को छूने के बाद हाथ अवश्य धोये |
7. लगातार पानी पीते रहें ताकि डिहाइड्रेशन ना हो|
8. घर से बाहर निकल रहे हों तो फेसमास्क पहनकर ही निकलने की कोशिश करें|
डॉ. विनीत कुमार शुक्ल ने बताया की अगर इन सभी बातो का ध्यान रखा जाए तो स्वाईन फ्लू के संक्रमण से बचा जा सकता है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट