बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-कस्बे में 14 जनवरी को रामलीला गेट के सामने पार्थ ज्वेलर्स,वालाजी जेव्लर्स समेत पंकज गोयल की आटा चक्की में नकव लगाकर हजारो की नकदी चुराकर पुलिस चौकी से 60 मीटर की दूरी पर वारदात कर पुलिस की कार्य शैली की पोल खोल दी थी इस प्रकरण में नगर के व्यापारियों के साथ अव जिले व मंडल के व्यापारी नेताओ ने भी कमर कस ली और आज पूर्व कार्यक्रम के अनुसार प्रान्तीय उधोग व्यापार मंडल के मंडल महामंत्री पवन अरोड़ा अपनी एक दर्जन टीम के साथ फतेहगज पश्चिमी के व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के कार्यालय पहुँचे और पूरी घटना की जानकारी ली, व्यापारी नेताओ ने मौके पर जाकर घटना स्थल पर पीड़ित व्यापारियों को हर सम्भव मदद का आश्वासन देते हुए महानगर अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने कहा कि एक वर्ष पूर्व हुई पार्थ ज्वेलर्स पर लाखों की चोरी के खुलासे व बरामदगी समेत 6 दिन पूर्व हुई तीनो चोरियों का खुलासा पुलिस को करना पड़ेगा व पुलिस को व्यापारी नेताओ से बदसलूकी करने वाले थाना प्रभारी के खिलाफ भी कार्यवाही होना निश्चित है उन्होंने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से वार्ता कर कार्यवाही की मांग की, संगठन के जिला मंत्री भवानी दत्त जोशी ने कहा कि हमारे सम्मानित व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के साथ अन्य व्यापारियो से बदसलूकी करने वाले पुलिस कर्मियों को किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा पूरा जिला बरेली का व्यापारी शहर से लेकर देहात तक एक जुट होकर इस अपमान का बदला लेकर रहेगा चाहे पूरे जिले में आंदोलन की मुहिम चलाने पड़ी, व्यापारियों ने नगर में व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल के कार्यालय से दो दर्जन से अधिक व्यापारियो को साथ लेकर नगर में मुख्य मार्ग पर नारेवाजी करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में जुलूस भी निकाला सभी व्यापारी रामलीला गेट के सामने हुई घटना स्थल पर पहुँच कर पूरे घटनाक्रम को सज्ञान में लियाइस दौरान संगठन के महानगर महामंत्री सुदेश अग्रवाल, अल्वकील, नीलेश अग्रवाल, दुर्गेश गुप्ता, अशोक गुप्ता के साथ स्थानीय व्यापारियों में अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, हसनैन अंसारी, नदीम अंसारी, ताहिर रजा, दीपक गोयल, राजकपूर गुप्ता, प्रेमपाल गंगवार, राजीव शर्मा, विशाल अग्रवाल, शानू मिश्रा, प्रतीक अग्रवाल, राजू रस्तोगी, जतिन अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, मनोज गोयल, पंकज गुप्ता, राहुल गुप्ता, फहीम अंसारी, अमित बंसल, शोभित अग्रवाल,राजेश गुप्ता, शशांक अग्रवाल, समेत दर्जनों व्यापारियो ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
-बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट