बिहार /मझौलिया – मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के
बस ,जीप और टेम्पू चालकों की मनमानी, उनके नाजायज पैसे कमाने की चाह कहें या परिवहन विभाग की उदासीनता लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर बसों में यात्रियों को भेड़ बकरी की तरह बैठा कर नियम की धज्जियाँ उड़ा रहें हैं। बसों में सीट से दुगने लोगों को भर कर परिचालन करना खतरे से कम नहीं। ना विपरीत परिस्थिति आपात से निपटने की एमर्जेन्सी वैकल्पिक व्यवस्था ना यात्री हित का खयाल इन्हें तो बस यात्री किराए से होना है मालामाल। बेतिया बस स्टैंड जो बस सरिसवा जाती हैं या बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग पर भी देखने को मिलती है । वहाँ से चलने वाले बस जिसमें जीप ,टेम्पू भी शामिल है यात्रियों के हित को अनदेखा कर सिर्फ धन कमाने के लालच में लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहें हैं। नगर अनुमंडल व पुलिस प्रशासन सहित परिवहन विभाग को बस चालकों की मनमानी पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए साथ ही यात्री को भी अब यात्रा के समय जागरूक व यात्री हित को नजरंदाज कर अनावश्यक भीड़ का हिस्सा बनाने वाले बसों का बहिष्कार व त्याग करना चाहिए।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट