मिर्जापुर- राजगढ़ विकासखंड राजगढ़ के किसान इंटर कालेज के खेल मैदान में रविवार को कायाकल्प योजना के तहत 51 ग्राम सभाओं के विकास कार्यों का लोकार्पण केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया। जिसमें 37 ग्राम सभा राजगढ़ और 14 पहाड़ी ब्लाक के इस अवसर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया जिसमें मृत्यु के समय होने वाली मुआवजा के साथ पारिवारिक योजना लाभ एवं शादी विवाह योजना के साथ कई और योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया अनुप्रिया पटेल ने बताया कि सरकार की मंशा है ।कि गरीब से गरीब लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और और सुखी रखे इस अवसर पर पेयजल एवं सिंचाई के लिए किए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने कहा कि कई सालों से बंद पड़ी सोन लिफ्ट योजना एवं घाघर योजना को चालू कराकर यहां के किसानों को लाभ दिया जा रहा है ।आगे उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिर्जापुर में हृदय रोगियों के लिए चिकित्सालय खोल दिया गया है ।अब उन्हें दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय डढिया राजगढ़ की बालिकाओं ने गीत प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया और उनको सम्मानित भी किया गया। स्वच्छता के तहत स्कूली बच्चों ने भी नुक्कड़ नाटक पेश किया जिसमें नाटक के माध्यम से खुले में ना शौच करें खुले में शौच करने से गंदगी के साथ साथ बीमारियां फैलती है। इस मौके पर स्वच्छता के क्षेत्र में काम करने वाले काम करने वाले 4 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान एवं एवं ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवम अंगवस्त्रम देकर उन्हें सम्मानित किया गया है।राजगढ़ के वीडियो एवं एडीओ पंचायत को भी सम्मानित किया गया है इसके बाद जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने विकास कार्यों की रूपरेखा को प्रस्तुत किया और लोगों को सम्मानित किया। इस मौके छानबें विधायक राहुल जिला प्रोबेशन अधिकारी डा० अमरेंद्र कुमार प्रोत्सायन खण्ड विकास अधिकारी राम चंद्र राम एडीओ पंचायत राजेश कुमार सिंह, संगीता देवी, मंजू देवी, सचिंद्र दुबे,अपना दल एस जिला सचिव रवि शंकर सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मंच सुजीत पटेल,प्रदेश सचिव किसान मंच रमेश पटेल,प्रधान अखिलेश्वर सिंह,समाजसेवी राकेश सिंह, राजकुमार सिंह, स्वच्छता प्रभारी विनोद श्रीवास्तव, रामेश्वर सिंह, अपना दल एस जिलाध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, अवधेश पटेल, नित्यानंद,अनिल सिंह पटेल सहित समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी। सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:बृजेन्द्र दुबे मिर्जापुर