नागल/सहारनपुर- कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक इमरान मसूद नें कहा कि देश एवं प्रदेश में आज जुमलेबाजी की सरकार चल रही हैं, आम जनता परेशान हैं और हुक्मरानों की मौज हो रही है।
इमरान मसूद गांगनौली मे आयोजित दलित सम्मेलन में बोल रहे थे, उन्होंने भाजपा सरकारों पर भाईचारे को समाप्त करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विकास के नाम पर इन सरकारों ने कुछ नहीं किया, देश में परिवर्तन की लहर चल रही है और आने वाले समय में कांग्रेस मजबूती के साथ देश को नेतृत्व देने का काम करेगी, उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव है केंद्र में सरकार भाजपा या कांग्रेस की बनेगी ऐसे में छोटे दल अथवा गठबंधन प्रत्याशी को वोट देना केवल अपनी वोट खराब करना है, यदि छोटे दल का प्रत्याशी जीत भी जाता है तो केवल जोड़-तोड़ की राजनीति ही करेंगे ऐसे में केवल कांग्रेस ही भाजपा का विकल्प है यदि भाजपा को हराना है तो कांग्रेस को ही वोट करना होगा, उन्होंने कहा कि दलितों का सबसे अधिक उत्पीड़न भाजपा सरकार में हुआ है ऐसे में सबसे अधिक दायित्व दलित समाज का है कि वह भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें।
बेहट से विधायक नरेश सैनी नें कहा कि जिन लोगों ने मोदी या भाजपा के नाम पर वोट तो दी मगर बीते 5 सालों में जनप्रतिनिधि ने आपको अपनी शक्ल दिखा ना तो दूर आपके सुख दुख में भी शामिल हो ना गवारा नहीं किया, उन्होंने कहा कि चाहे गठबंधन प्रत्याशी हो या भाजपा प्रत्याशी किसी को अपने क्षेत्र के गांव तक का नाम मालूम नहीं जबकि सहारनपुर सीट से सबसे सशक्त उम्मीदवार इमरान मसूद है जो 24 घंटे जनता की सेवा करते हैं ऐसा कोई गांव नहीं जहां के दर्जनों लोगों से संपर्क हो। इस दौरान नागल के प्रधान पति रामपाल सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की जिनका इमरान मसूद ने माला पहनाकर स्वागत किया, सम्मेलन में ओमपाल सिंह डोंकोवाली, शीला चक्रवर्ती, मेवाराम प्रधान, आदि ने भी संबोधित किया, इस दौरान सूरजपाल, गुड्डू, लक्ष्मीचंद, फुरकान प्रधान, राकेश धवल, सेठपाल, नवाब, अभेराम, इंतजार, अब्दुल वहाब, प्रवेज, अमित, कंवरपाल व संजीत आदि शामिल रहे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर