बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर चल रही समाजवादी विकास विजन व सामाजिक न्याय यात्रा का रविवार को समापन हो गया।सपा बसपा गठबंधन से देश का उत्साहित है दलित पिछडा समुदाय यह उदगार जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने समाजवादी विजन सामाजिक न्याय पद यात्रा के समापन के अवसर आयोजित चौपाल मे व्यक्त किये।समाजवादी विजन सामजिक न्याय पद यात्रा के चौपाल लगाकर समापन का आयोजन किया गया।चौपाल मे मुख्य अतिथि के रूप मे सपा पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार,जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र यादव,विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार,वरिष्ठ नेता रोशन लाल गंगवार,पूर्व प्रधान अरविंद यादव,जयपाल यादव का सपा नेता व सभासद मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू व अन्य सपाइयो ने मिलकर स्वागत किया।चौपाल को सम्बोधित करते हुये जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र यादव ने कहा कि सपा बसपा के गठबंधन से देश प्रदेश मे पिछड़ा व दलित समुदाय बहुत उत्साहित है और आने वाले लोकसभा चुनाव मे मिलकर भाजपा का सफाया करेंगें।चौपाल को मीरगंज विधानसभा सभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार ने कहा सपा बसपा गठबंधन से भाजपा की नींद उड चुकी है कार्यकर्ता मिलकर ज्यादा से ज्यादा लोक सभा की सीटें जिताये।इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की नीतियों और योजनाओं को जनविरोधी बताया।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़ों और अति पिछड़ों के साथ अन्याय हो रहा है।अनुसूचित जातियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।पूरे प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।संचालन सुल्तान अहमद अंसारी ने किया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट