बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-कस्बे के एक दुकानदार से सोने की चेन बेचने के बहाने पचास हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।
पीडि़त दुकानदार सुनील रस्तोगी ने बताया कि मेरी दुकान सुनील ज्वेलर्स नाम से कस्बे में मैंन रोड सब्जी मंडी गेट के सामने है। उस दुकान पर मैं खुद व मेरी पत्नी नीलम रस्तोगी भी बैठती हैं।मेरी एक दुकान सोरहा गांव में भी है।मैं उस दुकान पर था तभी दिनांक 17 जनवरी दिन गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे दुकान पर विकास चौहान पुत्र संजय चौहान निवासी शारदा गली थाना व कस्बा मिलक मोबाइल नंबर 70653 88274 है नाम का व्यक्ति दुकान पर आया और नीलम रस्तोगी से कहा कि मेरे ट्रक से बाईपास पर एक कार का एक्सीडेंट में हो गया है। जिस कारण मुझे कार मालिक को पचास हजार रुपये देने हैं। जिसके लिये मैं अपने गले की चैन गिरवी रखने आया हूँ तो मुझे चैन गिरवी रखकर पचास हजार रुपये देदो,कल मैं आपके रुपये देकर अपनी चैन वापस ले जाऊँगा पत्नी ने उस व्यक्ति की चैन का वजन 32 ग्राम का बजन कर उस व्यक्ति पर विश्वास करते हुए चेन रखली और ऐवज में पचास हजार रुपये दे दिए।
शाम को जब सुनील रस्तोगी अपनी दुकान पर आये तो उस व्यक्ति द्वारा गिरवी रखी चैन को सोने के कारीगर को चेन दिखाई तो उसने नकली होने की बात कही। फिर उन्होंने स्वयं उसका कुछ भाग गला के सत्यापन किया तो पता चला कि वह चैन नकली है। इस पर दुकानदार के होश उड़ गए और अपने साथ ठगी होने का पता चलने पर उसने थाने में तहरीर दी है। उस व्यक्ति को नीलम रस्तोगी ने गिरवी की रसीद भी बनाकर दे दी है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट