वाराणसी/सेवापुरी- पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय में चल रहे 14 वे दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह कॉलेज की ऑल राउंडर चैंपियन खिलाड़ी बनी रीतू के नाम रहा।कॉलेज की प्राचार्य डॉ यशोधरा शर्मा ने रीतू को क्रीड़ा प्रतियोगिता की ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया।दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में डिसकस फेंकने में ज्योति मिश्रा प्रथम,रीतु पटेल द्वितीय व इशरत जहां तृतीय रही। हाई जंप में रितिका सिंह प्रथम,इशरत जहां द्वितीय,खुशबू मिश्रा तृतीय स्थान पर रही। रस्साकशी में कप्तान नंदिनी मिश्रा की टीम विजेता बनी।म्यूजिकल चेयर खेल में ज्योति मिश्रा प्रथम,पुष्पांजलि पटेल दृतिय,खुशबू मिश्रा तृतीय स्थान पर रही।रिले रेस में बीए प्रथम की छात्राओं ने पहला स्थान पाया।वहीं बीए तृतीय की छात्राओं ने दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाया।सभी विजेता खिलाड़ियों को कॉलेज की प्राचार्य डॉ यशोधरा शर्मा ने गोल्ड वह कांस्य मेडल के साथ ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। महिला खिलाड़ियों में खेल के दौरान जमकर उत्साह देखा गया और खूब तालियां भी बजी।समापन अवसर पर कालेज के डॉ रवि प्रकाश गुप्ता, डॉ,कमलेश वर्मा,सुश्री गीता रानी शर्मा,डॉ सौरभ सिंह,डॉ एसएन वर्मा,डॉ आशा,डॉ अर्चना,विपुल डॉ कमलेश सिंह,डॉ घनश्याम कुशवाहा,प्रधान प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह एवं महिला कोच रिंकू पटेल,शीतला प्रसाद मिश्र मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:चंद्रभान सिंह कपसेठी वाराणसी