वाराणसी/पिंडरा- पिंडरा विकास खण्ड के असवालपुर गांव के ग्रामीणों ने 18 वर्षो से अधूरा बनकर रुके सड़क को पूर्ण कराने व पूर्ण न होने पर चुनाव का बहिष्कार करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया।
ग्रामीणों ने बताया कि 18 वर्ष पूर्व पिंडरा से असवालपुर तक 2 किमी लम्बी सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हुई।लेकिन पिंडरा बाजार से शुरू होने वाली 80 मीटर सड़क अभी तक किसानों की भूमि पर विवाद होने के चलते नही हो पाया। अब स्थिति यह है कि किसान पूरी सड़क को ही काटकर खेत मे मिला लिया। जिससे चलते उक्त मार्ग से पूरी तरह आवागमन बाधित हो गया।पिंडरा बाजार पहुचने के लिए ग्रामीणों को 80 मीटर के बजाय एक किमी दूरी अधिक तय करनी पड़ रही है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को जन जागरूकता अभियान चलाया और ग्रामीणों को सड़क पर उतरने व ‘रोड नही तो वोट नही’ का नारा देने के साथ लोगों को जागरूक किया। ग्रामीणों का कहना था कि सम्पूर्ण समाधान दिवस से लगायत सीएम व डीएम तक गुहार लगाई। लेकिन 18 वर्षो बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला।
इस दौरान चंद्र शेखर वर्मा, मुन्ना लाल वर्मा, दिनेश कुमार, रामधारी, रानी राय, कुर्बान अली, संतोष कुमार ,मनीष कुमार, प्रमोद कुमार, सुशील कुमार ,छविनाथ व आलोक समेत अनेक ग्रामीण रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)