बरेली/फतेहगंज पश्चिमी/मीरगंज-अनुबिस डिग्री कॉलेज पर बार्षिक खेल सप्ताह प्रारम्भ हो गया ।आयोजित कार्यक्रम के दौरान खेल सप्ताह का शुभारंभ चीफ गेस्ट तहसीलदार मीरगंज राजेश कुमार सिंह एबं प्राचार्य डा0 नागेश्वर प्रसाद शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पे दीप प्रज्जलित कर किया | चीफ गेस्ट ने कहा कि खेल स्टूडेंट्स के समग्र विकास में सहयोगी की भूमिका अदा करते है| खेलों के द्वारा ही स्टूडेंट्स का सम्पूर्ण विकास होता है ।चाहे वो शारीरिक हो या मानसिक | पढाई के साथ साथ स्टूडेंट्स को खेलो में भी सहभागिता करनी चाहिए और नियमित रूप से खेल को अपने जीवन में उतारना चाहिए| प्राचार्य डा नागेश्वर प्रसाद शुक्ला ने कहा कि खेलों के प्रति सकारात्मक सोच और अनुशासित रूप से मिलना ही जीवन का मुख्य आधार है ।उनके विचार में खेल ही ऐसा उपाय है जिससे उसका नियमित विकास हो सकता है । खेल इंचार्ज शशांक पुरी गोस्वामी ने खेलो के प्रति स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया । कॉलेज में वॉली बाल, लम्बी कूद , रस्सा कशी खेलो आदि की प्रतियोगिताएं आज संपन्न हुई । जिनमे लम्बी कूद में सतनाम सिंह प्रथम, अतुल दिवतीय और सलमान तृतीय स्थान पे रहे, रस्सा कशी में सलमान की टीम छात्रो में ब छात्राओं में प्रीती की टीम विजयी रही | वॉली बाल का फाइनल मैच कल खेला जायेगा| खेल कोऑर्डिनेटर डा0 अशोक कुमार,डा0 आशीष बिसारिया, ताराचंद, डा0 प्रीती मेहरोत्रा आदि ने खेलो को पूर्ण निष्ठा के साथ संपन्न कराया।
-बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट