अंडरपास बनाये जाने की मांग लेकर ग्रामीण जनता का दूसरे दिन भी निर्माणाधीन हाईवे पर धरना-प्रदर्शन

आजमगढ़- शहर से सटे कम्हेनपुर गांव में सम्पर्क मार्ग पर अंडरपास बनाये जाने की मांग लेकर क्रमिक अनशन को लेकर ग्रामीण जनता दूसरे दिन बुधवार को निर्माणाधीन हाईवे पर लामबंद रही। ग्रामीणों ने मोदी-योगी बंद करों हठवादिता जैसे नारों के साथ जमकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि परियोजना निदेशक से जब ग्रामीण वार्ता कर रहे है तो उनके द्वारा मामले से पल्ला झाड़ा जा रहा है। जिससे ग्रामीण बेहद नाराज है और आगे प्रदर्शन को और तेज करने की बात कर रहे हैं। गांव के लालता राम ने बताया कि कम्हेनपुर के पश्चिम तरफ तमसा नदी, उत्तर तरफ नाला, दक्षिण तरफ हाईवे का पुल व पूरब तरफ से गांव में आने वाले सम्पर्क मार्ग 815 पर राष्ट्रीय राज मार्ग 233 का निर्माण कार्य चल रहा है। गांव और प्राथमिक विद्यालय के बीच एनएच का निर्माण होने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी। जो बच्चे 400 मीटर दूरी तय कर विद्यालय जाते थे। अब एनएच के निर्माण के बाद से बच्चे 10 किलोमीटर घूमकर विद्यालय जायेंगें, जिस पर ग्रामीणें की कड़ी नाराजगी है। नदी, नाला व नेशनल हाइवे से घिरे कम्हेनपुर गांव के लोगों ने अंडर पास बनाये जाने को लेकर कई बार जिला प्रशासन को पत्रक सौंपा लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा कोई आवश्यक कदम नहीं उठाया गया। जिसको लेकर ग्रामीण बेहद नाराज है। उन्होंने कहा जिला प्रशासन अगर हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो हम आगे आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार रहेंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। अन्य ग्रामीणों का कहना है कि गांव से बाहर निकलने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं है लिहाजा अंडरपास बेहद जरूरी है। जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तब तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा। धरने में राधेश्याम, सुक्खू, खुन्नू, रामू, रामभजन, सलता, श्रीराम, हुलचन्द, अनिल, बलराम,, लौटन, घुरहू, मनीष, राजेन्द्र सिंह, मैनेजर सिंह, पिंटू, मूलचन्द, खुल्लू, रामपलट, रामदास, दीपचन्द, फिरतू, बबलू नरेश, सच्चू, विशनधारी,सेवा, बाबू लाल, पंकज, नरमा देवी,ज्ञानमती, चांदमती सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *