बिहार /मझौलिया- ऑल इंडिया गद्दी समाज के राष्ट्रीय परिषद् की बैठक सोमवार को गोमती भवन लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष ( पूर्व सांसद/ विधायक) दाऊद अहमद के नेतृत्व मे सम्पन्न हुई । गद्दी समाज की बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की गठन को लेकर लंबे समय से विचार चल रहा था जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीते दिन राष्ट्रीय परिषद् की बैठक मे सर्व सहमति से बिहार की कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे ग्राम चैलाभार (चैता) के निवासी और पूर्व जिला महासाचीव मो. इमामुद्दीन गद्दी के पिछले ग्यारह वर्षीय कार्यकाल और बिरादरी के प्रति लगन देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया । तथा गोपालगंज जिले के एडवोकेट हिरालाल गद्दी को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया । साथ ही पूर्व जिला उपाध्यक्ष मो. आलम गद्दी, पूर्व प्रमुख हरख गद्दी तथा नागेंद्र राउत गद्दी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे शामिल किया गया उक्त बातो की जानकारी राष्ट्रीय महासाचीव सलाहुद्दीन गद्दी ने दी ।
इस मौके पर नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष इमामुद्दीन गद्दी ने बिहार प्रदेश की जिम्मेदारी सौपे जाने पर तमाम बिरादरी के बुद्धिजीवियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार ब्याक्त किया और कहा कि गद्दी बिरादरी को अत्यंत पिछड़े वर्गो की सूची में शामिल करने के लिए तथा बिरादरी के हित में सबको साथ लेकर हम सदैव तत्पर रहेंगे और लड़ाई लड़ेंगे. साथ ही सभी जिलो का पुन. जिला कमिटी का चुनाव भी जल्द सम्पन्न करायी जाएगी ।
प्रदेश कार्यकारिणी के गठन पर नसरुद्दीन गद्दी, खालिद उमर, यूथ फेडरेशन के जिलाध्यक्ष बरकात अहमद, साजिद गद्दी, शरीफ गद्दी, नौशाद अंजुम, इमरान गद्दी अज़हर गद्दी, इरफान आलम रहमत गद्दी आदि लोगो ने बधाई दी और खुशी ब्याक्त की।
-राजू शर्मा की रिपोर्ट