आजमगढ़- हियुवा कार्यकर्ता की एक दिन पूर्व फरिहां पुलिस चौकी पर की गई पिटाई व दुर्व्यवहार से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को फरिहां पुलिस चौकी प्रभारी माखन सिंह का पुतला फूंका। इतना ही नहीं चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चक्का जाम कर प्रदर्शन भी किया। थानाध्यक्ष निजामाबाद योगेंद्र सिंह ने आक्रोशित लोंगों को किसी तरह समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया ।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के रोवां गांव निवासी व हियुवा कार्यकर्ता सुरेंद्र योगी रविवार को एक घटना में पैरवी करने के लिए फरिहां पुलिस चौकी पर गया था। चौकी प्रभारी माखन सिंह को पैरवी करना नागवार लगा। उन्होंने हियुवा कार्यकर्ता की पिटाई करते हुए उसके साथ दुर्व्यवहार किया। चौकी प्रभारी द्वारा की गई पिटाई व दुर्व्यवहार की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो वायरल होते ही भाजपा व हियुवा कार्यकर्ताओं में आक्रोश उत्पन्न हो गया। आक्रोशित भाजपाईयों के साथ ही हियुवा कार्यकर्ताओं के साथ ही छात्र सेना के लोग सोमवार को सुबह फरिहां चौकी पर एकत्रित हो गए। उन्होंने इस घटना के विरोध में फरिहां चौकी प्रभारी का फरिहां चौराहे पर पुतला फूंक विरोध में चक्काजाम कर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन कर रहे लोग चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे। चक्का जाम की खबर पाकर निजामाबाद थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर आधा घंटा बाद जाम समाप्त करा दिया।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़