बिलग्राम/हरदोई- भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय इकाई ने आज विकासखंड सभागार में सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया ।बैठक को संबोधित करते हुए सिंचाई बंधु के उपाध्यक्ष अखिलेश कटियार ने बताया कि योगी सरकार ने जनविश्वास को जीतने की एक मिसाल कायम की, हमारी सरकार ने अवैध खनन हों या सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हर क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने का कार्य किया है ।बीते एक वर्ष में योगी सरकार ने 84990 किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त करके एक मिसाल कायम की है, 80 रेल उपरिगामी सेतु और 127 बड़े पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है ।सरकार ने रोजगार की दिशा में सराहनीय कदम उठाते हुए 64 विभागों में 4 लाख नौकरियां सृजित करने का निश्चय तो किया ही है, साथ ही आगामी तीन वर्षों में 20 लाख रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य भी रखा है। सम्पूर्ण प्रदेश में 20 हजार सोलर पम्पों की स्थापना की गई है। पहली बार हमारी सरकार ने गरीब बच्चों को सर्दियों में स्वेटर और जूता मोजा वितरित करने का कार्य किया है और सभी लड़कियों को अहिल्याबाई कन्या निःशुल्क योजना में स्नातक तक निशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की है। सरकार हर दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है ,वह चाहे गांव का ऊर्जीकरण हो, नकलविहीन परीक्षा हो, शौचालय निर्माण हो या फिर आवास निर्माण योगी सरकार प्रदेश के विकास को सतत प्रयत्नशील है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ भाजपा नेता पृथ्वीराज सिंह रहे । बैठक में मंडल अध्यक्ष रवि सिंह, अनुराग सिंह अध्यक्ष साधन सहकारी समिति, सुनील कुमार मौर्य ,मंडल उपाध्यक्ष विनोद कुमार , सेक्टर प्रभारी गण रामबक्स राजपूत, दारा सिंह यादव, रामप्रकाश शर्मा ,अमित गुप्ता व रामराज सिंह प्रधान आदि उपस्थित रहे।
– राजपाल सिंह कुशवाहा, बिलग्राम हरदोई