नहर के पानी से किसान बर्बाद: किसान महापंचायत को कांग्रेस का व्यापक जनसंपर्क

वाराणसी- राजातालाब में होने जा रही किसानों की महापंचायत को लेकर कांग्रेस नेता जनसंपर्क में लगे हुए हैं। नेताओं ने क्षेत्र के अनेक गांवों में भ्रमण कर बैठक करते हुए आगामी 18 जनवरी शुक्रवार को राजातालाब तहसील के समक्ष किसानों से पंचायत में भाग लेने की अपील की।
किसान महा पंचायत को पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष नाना पटोले, उपाध्यक्ष श्याम पांडे संबोधित करेंगे। किसानों के समर्थन मूल्य सहित अनेक मांगों को लेकर कांग्रेस की किसान पंचायत 18 जनवरी को राजातालाब में होगी। इसकी सफलता के लिए कांग्रेस के देवेन्द्र पटेल नेशनल ज्वां. को. आर्डिनेटर, प्रिया ग्रेवाल किसान कांग्रेस नेशनल ज्वा. को. औ. उत्तर प्रदेश और दिल्ली प्रभारी, राम सुधार मिश्रा, आलोक पांडे, डा. महेंद्र सिंह पटेल, नीरजपांडे, संजीव सिंह ने कचनार बीरभानपुर कनेरी मोहनसराय समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया और किसानों से पंचायत में बड़ी तादाद में शामिल होने का आह्वान किया। जनसंपर्क में मोहम्मद अनवर कमल पटेल रत्नेश सिंह बबलू सिंह गुलाब सूर्य बली मोहन मनोज आदि लोग शामिल रहे।
उधर आराजी लाइन क्षेत्र के मरुई गांव में सैकड़ों एकड़ किसानों की फसलें नहर टूटने से जल मग्न होकर बर्बाद हो गई है जिसे उक्त लोगों ने देखा तुरंत एसडीएम को फोन लगाया एसडीएम ने फोन नहीं उठाया कल 14 जनवरी को एक प्रतिनिधिमंडल आला अधिकारियों से मिलकर किसानों के इस समस्या का समाधान का मांग रखेगा।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *