ब्लॉक मुख्यालय के दर्जनों शासकीय आवास हुए जर्जर

मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा- मुख्यालय में दर्जनों शासकीय आवास जर्जर हो चुके हैं जिन्हें मरम्मत की जरुरत है लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है जानकारी के अनुसार अस्पताल कालोनी पुलिस लाइन पीडब्ल्यूडी लाइन में बने शासकीय भवन वर्षों पुराने है जिस वजह से ये वर्तमान में गिरने के कगार पर है बावजूद इनकों दुरुस्त कराने को लेकर जिम्मेदार कोई ध्यान देना उचित नहीं समझ रहे हैं।जबकि मजबूरी वश यहां पर पदस्थ कर्मचारी खुद अपने पैसे से भवन का मरम्मत करा कर रहने को मजबूर हैं यहां रहने वाले कर्मचारियों की माने तो वे अपने स्तर से हल्की फुल्की मरम्मत तो करा लेते हैं लेकिन ठोस तरीक़े से इन भवनों की मरम्मत न होने से भवन में रह रहे लोगों को हर पल डर बना रहता है।गौरतलब है कि सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के दिनों में होती है भवन में रह रहे कर्मचारियों को पन्नी लगा कर बारिश से बचना पड़ता है जबकि कुछ कर्मचारी बारिश के मौसम में भवन होते हुए भी किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं कर्मचारियों के परिवारों जनों की मानें तो अगर समय रहते जर्जर भवनों की मरम्मत नहीं हुई तो भवन जमीदोज हो जाएंगे और ऐसे में यहां पर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है इसलिए इन भवनों को दुरुस्त किए जाने की मांग की गई है।

– विशाल रजक मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *