वाराणसी/पिंडरा- युवाओं के प्रेरणा स्रोत व भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने वाले स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को धूमधाम से मनाई गई। क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक व निजी स्कूलों के साथ महाविद्यालय में भी उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा उनके आदर्शों को एक बार फिर छात्रों के बीच वक्ताओं ने रखा।
कथौली स्थित शारदा महाविद्यालय , खालिसपुर स्थित संत नारायण बाबा इंटर कालेज व फूलपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर छात्र छात्राओं द्वारा निबन्ध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें श्रेष्ठ आने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय जमापुर, पिण्डराई, थानारामपुर , फूलपुर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय फूलपुर, रमईपट्टी, मंगारी व जाठी समेत अनेक विद्यालयों में उनके जीवन पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इसके पूर्व उनके तैल चित्र पर माल्यर्पण किया गया। फिर उनके द्वारा भारतीय संस्कृति पर शिकागों में दिए गए संबोधन को सुनाया गया। सभी से स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो को आत्मसात करने का आह्वान किया गया।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)