वाराणसी/आराजी लाइन- विकास खंड परिसर में शुक्रवार को दिव्यांगों के लिए आयोजित शिविर में सैकड़ों दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया। इसमें 97 लोगों को उपकरणों के लिए चिह्नित किया गया। ब्लॉक परिसर में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और पुनर्वास केन्द्र की ओर से लगाए कैंप में सैकड़ों दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया। दिव्यांगों का परीक्षण कर उपकरण के लिए चिह्नित किया। 30 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग कैलिफर दिया गया। कैंप में तीन दर्जन से अधिक दिव्यांगो को कान की मशीन दिए गए। यहां जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश मिश्रा, बीडीओ दिवाकर सिंह, डॉ सौरभ श्रीवास्तव, डीडीआरसी सत्येंद्र कुमार सिंह, कस्तूरबा सेवा समिति के विनोद कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी