प्रयागराज- मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्य नाथ का कुम्भ मेला प्रयागराज में भ्रमण किया ।
मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा पुनरूद्धार कार्यों का उद्धाटन/भ्रमण करते हुए खुशरोबाग प्रयागराज में अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा आयोजित बच्चों की मानव श्रृंखला कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
मुख्यमंत्री योगी द्वारा निर्मल अखाड़ा के संत निवास भवन का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात कुम्भ मेला प्रयागराज में श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन हेतु अक्षयवट खोले जाने की घोषणा/अनावरण, सरस्वती कूप/सरस्वती प्रतिमा का अनावरण, स्वच्छाग्राही एवं स्वच्छता कर्मियों का सम्मान एवं किट वितरण, कुम्भ मेला के कार्यों का लोकार्पण, संस्कृति विभाग के कुम्भ मेला पर लघु फिल्म एंव कुम्भ काफी टेबल बुक का विमोचन, बैंक आफ बड़ौदा शाखाओं/एटीएम, मीडिया सेन्टर व खोया पाया केन्द्र का उद्घाटन किया गया।
तत्पश्चात मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा त्रिवेणी पुष्प पुनरूद्धार, संस्कृति ग्राम, कलाग्राम एवं उत्तर मध्य सांस्कृति केन्द्र, टेन्ट सिटी भ्रमण एवं जगतगुरू हंसदेवाचार्य जी महाराज के शिविर का भ्रमण/ उद्घाटन किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन एस0एन0 साबत, पुलिस महानिरीक्षक रेंज प्रयागराज मोहित अग्रवाल, मण्डलायुक्त प्रयागराज आशीष गोयल, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह, मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज नितिन तिवारी एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।