गुरचुरवा की टीम ने विजय प्राप्त कर भनाचक को पछाड़ा

मझौलिया /बिहार- भीम क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल भनाचक क्रिकेट मैदान में भनाचक और गुरचुरवा के बीच रात्रि में खेला गया भनाचक के टूना कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा पूरी 10.2 ओवर में 44 रन बनाकर आउट हो गई भनाचक के तरफ से सबसे अधिक रन सरफुल्लाह आलम ने 18 रन बनाए तथा गुरचुरवा से बिल्लू कुमार को 4 विकेट मिला 45रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई एक समय गुरचुरवा की टीम 4 ओवर में 4 रन बनाकर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रहे थे लेकिन राजन संजय और चंदन के उपयोगी पारी से 45 रनों का लक्ष्य गुर्चुरवा ने 10.1 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करने मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बिल्लू को मैन ऑफ द मैच दिया गया तथा पूरी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया विजेता टीम को ₹2500 का चेक तथा उपविजेता टीम को1000 का चेक डॉ सशि कुमार के द्वारा दिया गया तथा सील्ड आर पि मेमोरियल पब्लिक स्कूल के डायरेक्ट सूरज कुमार के द्वारा दिया गया मैच में कमेंट्री का जिम्मा एहसान आलम ने उठाया स्कोर गोलू कुमार अभय कुमार ने किए तथा एंपायर की भूमिका में अफरोज आलम और अनिल कुमार को देखा गया इस अवसर पर टूर्नामेंट के व्यवस्थापक राकेश कुमार अनूप कुमार रिजवान कुमार रेखा राम ठाकुर राम आदि की सराहनीय भूमिका रही ।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *