लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गाजीपुर जिले के समाजवादी नेताओं से मिलकर लोकसभा चुनाव की नब्ज टटोली और 2019 के चुनाव के लिए टिप्स दिये। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गाजीपुर के दिग्गज समाजवदी नेताओं की हर मुद्दे पर राय जानी और शंका का निवारण भी किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाजवादी नेताओं से पूछा कि हमने बसपा से जो गठबंधन किया है वह ठीक किया है की नही, इस पर जिले के नेताओं ने कहा कि गठबंधन राष्ट्र और प्रदेश हित में ठीक है। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूछा कि गाजीपुर और बलिया में कौन जिला ठीक रहेगा। इस पर जिले के समाजवादियों ने कहा कि गाजीपुर समाजवादियों का गढ़ है इस लोकसभा सीट पर सपा ने दो बार विजय हासिल किया है इसलिए गाजीपुर से सपा का उम्मीदवार लड़ना चाहिए। मीटिंग की विस्तृत जानकारी देते हुए विधायक डा. विरेंद्र यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा कि हम मंडल स्तर पर बसपा से बातचीत कर लोकसभा सीट का बंटवारा कर लेंगे। पूरी तैयारी के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। उन्होने कहा कि 7 जनवरी से 20 जनवरी के बीच हर विधानसभा के पिछड़े वर्ग के नेता सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचायेगा और भाजपा के झूठ और जुमलेबाजी से सारी जनता को अवगत करायेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ गाजीपुर के सपा नेताओं की बैठक की चर्चा पूरे जिले में जोरों पर है। इस बैठक में सम्भावित उम्मीदवारों ने अपने-अपने समर्थक भी भेजे थे। समर्थकों ने अपने प्रिय नेता का नाम भी लिया लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के रुख को देखते हुए सारे लोगों ने चुप्पी साधने में ही भलाई समझी। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, रामधारी यादव, पूर्व जिला सहकारी बैंक चेयरमैन रामधारी यादव, पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव, रमाधार यादव, राजेश राय पप्पू, शिक्षक नेता सच्चेलाल यादव, जिला पंचायत सदस्य सत्या यादव सहित दर्जनों बड़े नेता उपस्थित थे।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर