बङागांव /वाराणसी- स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के बाबतपुर भदोही मार्ग पर कूरू गांव के पास वरूणा नदी पर बने कालिकाधाम पुल की रेलिंग टूट जाने के कारण बराबर खतरा बना हुआ है और इस पुल के नीचे रेलिंग तोड़कर एक ट्रक और एक बस पुल तोड़कर नदी मे गिर चुकी है जिससे काफी जनहानि भी हई है। लगभग दो वर्षो से टूटी रेलिंग का आजतक नही हुआ है।
क्षेत्रीय लोगो ने क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य अनीता यादव के माध्यम से कई बार उच्चाधिकारियों ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन आज तक टूटी रेलिंग का मरम्मत नही हो पाया।
बताते चले कि उक्त फोरलेन के मार्ग पर चौबीस घंटे वाहनो का आवागमन होता रहता है लगभग दो वर्ष वरूणा नदॅ पर बनी ईस पुल की रेलिंग टूटी पड़ी है। जिला पंचायत सदस्य ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से लेकर जिलाधिकारी वाराणसी के यहां तक प्रार्थनापत्र देकर रेलिंग के निर्माण की मांग किया था लेकिन आजतक रेलिंग का निर्माण नही हो पाया है। क्षेत्रीय जनो के आह्वान पर जिला पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्रक देकर अविलम्ब रेलिंग निर्माण की मांग करते हुए चेतावनी दिया है कि टूटे का मरम्मत कार्य प्रारंभ नही किया गया तो जनता आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।
रिपोर्ट-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव