उत्तराखंड कालसी देहरादून वन कर्मचारियों का अनशन शुरू

उत्तराखंड वन कर्मचारियों की दाे सूत्रीय मांगाें काे लेकर आज दिनांक 23 मार्च 18 को उत्तराखंड वन प्रभाग कालसी की पदाधिकारियों सदस्यों के द्वारा अपनी 2 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रधान कार्यालय कालसी के प्रांगण में अपना क्रमिक अनशन प्रारंभ किया गया क्रमिक अनशन में प्रथम दिन सर्व श्री दीपक उनियाल अध्यक्ष प्रकाश अंक वालों मंत्री सत्यम आर नौटियाल प्रचारमंत्री रवि राठौर सीमा दास बैठे बन दराेगा के पदों पर सीधी भर्ती 33% को समाप्त किया जाए वन आरक्षी से वन कराएगा पद के लिए 10 वर्ष की बाध्यता को समाप्त किया जाए क्रमिक अनशन में बैठे ये कर्मचारी वन दराेगा की सीधी भर्ती के खिलाफ अनशन पर बैठे हैं व प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के अन्य वन कार्यालयों में भी सभी कर्मचारियों ने इस अनशन को सपाेट किया है वन करमियाें काे कई लाेगाें द्वारा समर्थन किया गया श्रीमती निधि कोटनाला मीणा रीता रमोला अनीता सीमा थापा ललिता एवं अतर सिंह मोहनलाल संजीव दुबे राजेश भंडारी राजेश पाल प्रदीप चौहान संतराम दीपा राणा लखन सिंह शूरवीर चौहान रिंकू रावत सतपाल अरुण रावत रुस्तम चंद्र सुबोध पांडे मनोज कुकरेती आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट-इन्द्रजीत सिंह असवाल, पौड़ी गढ़वाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *