मिर्जापुर-कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आज शनिवार मुख्यालय पर अपनी दो मांगों को लेकर आए और सभी कार्यकर्ता इकट्ठा होकर अपर जिलाधिकारी मिर्जापुर को ज्ञापन ज्ञापन देकर दो बिंदुओं को प्रमुखता से उठाया पहली जनहित की मांग एलपीजी गैस एजेंसियों द्वारा घर तक गैस पहुंचाने के नाम पर 30 से 60 रुपये तक अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है और दूसरी सार्वजनिक वितरण प्रणाली मे राशन की दुकान वाले राशन देते समय राशन लगभग 2 से 4 यूनिट के बीच राशन कम दे रहे हैं जब कार्डधारकों द्वारा पूछा जाता है तो कहते है शासन का आदेश है यह आरोप लगाकर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा एक ज्ञापन दिया गया है जिसमें कार्यकर्ताओं ने कहा कि सिस्टम को ठीक किया जाए अन्यथा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे इस मौके पर अंजनी नंदन पांडे,कमलेश दुबे, मुमताज, बृजेश दुबे,विजय दुबे ,सुरेश,मुन्नालाल,अजहर अली,देवीशंकर,सैयद मुमताज आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट-:बृजेन्द्र दुबे मिर्जापुर