बिहार /मझौलिया- शुक्रवार के दिन दोपहर बेतिया एसपी जयंतकांत ने किया थाने का औचक निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान दिये कई निर्देश,लगायी फटकार,अनुसंधानकर्ताओं को जल्द से जल्द केस निष्पादन तथा अभियुक्तों की गरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया। थाना क्षेत्र में रात्री गस्ती तेज करने निर्देश भी दिया।एसपी जयंतकांत ने गरीब जनता द्वारा आवेदन देने पर वरीयता पूर्वक उनका अनुसन्धान कर प्रथमिकी दर्ज करने,जघन अपराध में फरार चल रहे अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया।वही थाना क्षेत्र के बाजारों में गस्ती में तेजी लाने की बात कही।समय समय पर थाना क्षेत्र के विभिन्न भागों में बाइकों की चेकिंग अनिवार्य रूप से करने की निर्देश दिया।बताते चले कि औचक निरीक्षण था लेकिन किसी भी तरह से पुलिस को सूचना मिल गयी थी।सभी पुलिस पदाधिकारी, सिपाही व चौकीदार यूनिफार्म में दिखे।लेकिन मझौलिया पुलिस को एसपी जयंतकांत के निर्देशानुसार थाने में तथा बाजार में लगा सिसिटीभी कैमरा लग जाने से मझौलिया थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता के कार्यों को सराहा और कहा कि इससे अपराध पर नियंत्रण होगा। इस मौके पर दरोगा केपी यादव, बिपिन कुमार, अब्दुल हफीज,हरिलाल प्रसाद, रामय्योध्या, योगेन्द्र प्रसाद सिंह, जमादार पंकज सिंह,विंदेश्वर राय सहित सभी थानाकर्मी उपस्थित थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट