वाराणसी/जंसा- जंसा पुलिस ने ट्रिपल जीरों वन गैंग के सरगना गोविन्द सिंह उर्फ कुंडल को शुक्रवार को कुण्डरियां तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार शातिर अपराधी के पास से एक तमंचा,जिन्दा कारतूस,70पुडिया हेरोइन के साथ 6 एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है।बताया जाता है कि 0001 गैगं के सरगना गोविन्द सिंह शुक्रवार को हीरो होण्डा बाइक से कही हेरोइन बेचने जा रहा था कि थाना प्रभारी काे मुखबिर खास के माध्यम से इसकी जानकारी मिलते ही जंसा पुलिस ने घेरा बंदी कर उसे धर दबोचा।उसकी जब तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक तमंचा,एक ज़िंदा कारतूस 70 पुडिया हेरोइन के साथ 6 एटीएम कार्ड बरामद किया गया।गिरफ्तार शातिर अपराधी कुंडरियां गांव का निवासी बताया जाता है।बताते चले कि गत 18 दिसम्बर को हाथी बरनी इंटर कॉलेज समेत कई कालेजों में ट्रिपल जीरो गैग ने छात्रों की पिटाई करने के बाद अपने को 0001 गैंग बताते हुए फरार हो गए थे।गैंग के लोग जंसा समेत कई थाना क्षेत्रो मेंं अपना रसूक चलाते थे।गैंग पुलिस के लिये सर दर्द हो गया था।वही इस बाबत जंसा एसओ मनोज कुमार का कहना है कि गिरफ्तार गोविन्द सिंह ट्रिपल जीरो वन गैंग का सरगना था अपने चंगुल में फंसाकर कई छात्रों का भविष्य खराब कर दिया था जिसे आज कुंडरिया तिराहे से गिरप्तार कर जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास वाराणसी