सर्दी की बेदर्दी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी: ठंड की मार से घर घर लोग बीमार

बिहार /मझौलिया- कन कनी हवा के कारण लोग ठंड से बेहाल है पिछले कई दिनों से ठंडी हवाएं बच्चे ,बुजुर्ग एवं नागरिकों पर बेदर्द सितम ढा रहा है गुरुवार संध्या की हवाओं ने रात की बात कौन करे दिन में ही अलाव का सहारा लेने को विवश कर दिया है आज सुबह से ही कोहरे की चादर तनी रही जिससे मार्ग पर चलने वाले बहुत कम चहल-पहल देखने को मिली मार्ग पर वही लोग नजर आए जिनकी कोई मजबूरी रही हवा के चलते ठिठुरते और कांपते रहे बताते चलें कि कन कनी हवा के कारण लोग ठंड से बेहाल हैं बच्चे ठंड की चपेट में आकर कोल्ड डायरिया बुखार आदि अनेक शीत जनित रोग की चपेट में आ रहे हैं निजी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में भी ठंड से बीमार मरीज पहुंच रहे हैं पशु भी ठंड से बेहाल और बीमार हो रहे हैं पशुओं को गर्म रखने के लिए अलाव जलाना चाहिए उनके शरीर पर बुरा आदि से ठंड से बचाव के लिए ढकना चाहिए । डॉ सबीर अली ने बताया कि गर्म पानी का उपयोग करे सर्दियों में बच्चों को कोल्ड डायरिया, निमोनिया बुखार, का का रोग होता है वहीं ब्लड प्रेशर हार्ड रोग शुगर आदि के मरीजों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए ठंड से बचाव के साथ साथ नियमित जांच कराते हुए चिकित्सक के परामर्श से दवा का सेवन करना चाहिए ठंड से सुबह स्कूल जाने में बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा इस मौसम में दोपहिया वाहन से सफर करने वाले को दिक्कत महसूस हो रही है बताते चलें कि ट्रेन घंटों लेट चल रही है ट्रेन से यात्रा करने वाले लोग मजबूर होकर बस आदि से यात्रा करते दिखाई दे रहे हैं असहाय वृद्ध ठंड में स्टेशनों पर रात गुजारने को मजबूर हैं ।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *