आजमगढ़- आज़मगढ़ में सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के दफ्तर में कार्यरत कनिष्ठ सहायक को एक दबंग दलाल ने सोमवार को अपराह्न आनन फानन में काम न करने पर गाली गलौज के साथ ही मारपीट दिया और तोड़फोड़ भी की। घटना के विरोध में मंगलवार को सभी कर्मचारी कार्यालयों का ताला बंद कर हड़ताल पर चले गए। हालांकि उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद नाम मात्र का कार्य हुआ। वहीं मामले की शिकायत स्थानीय सिधारी थाना पर स्वयं एआरटीओ आर एन चौधरी ने पीड़ित संग पहुँच कर की। पीड़ित कर्मचारी रामकिशुन ने बताया कि तहबरपुर थाना का निवासी श्याम सुन्दर उर्फ़ प्रमोद यादव किसी वाहन के ट्रांसफ़र के कागजात को तुरंत तैयार करने को कहा। कर्मचारी ने जब नियम क़ानून के साथ काम करने के बारे में कहा तो दबंग तैश में आ गया और मारपीट करने लगा। यहाँ कि कंप्यूटर भी फेंकने का प्रयास किया। किसी तरह से बीच बचाव कर हटाया गया। आरोप है कि आये दिन इस प्रकार की घटना हो जाती है। इस मामले में हद पार होने पर कर्मियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था होने तक काम बंद कर दिया है। एआरटीओ ने भी अपने कार्यालय में दबंग दलालों का खौफ होने की बात मानी। उन्होंने कार्यालय में पुलिस तैनात करने की मांग भी की है। वहीं मामले में नए आये सिधारी एसओ ने 2 दिन का समय माँगा और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़