रतनपरिया परिवार ने रचा इतिहास,तीनो प्रवेशद्वारों का हुआ ऐतिहासिक लोकार्पण,फले चुंदड़ी

राजस्थान/सादड़ी- भामाशाह नगरी सादड़ी में नए साल पर मंगलवार को किल्लर ग्रुप की तरफ से बनवाए गए तीन प्रवेशद्वारों के लोकार्पण समारोह के अवसर पर फले चुंदड़ी का भी आयोजन हुआ जिसमें एक साथ 25 हजार लोगों की सामूहिक भोजन प्रसादी हुई।
फले चुंदड़ी में पूरे गांव में उपस्थित लोगों को न्यौता होता है। नगर में भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुए समारोह में आयोजक परिवार के सदस्य सबसे पहले वाल्मीकि बंधुओं को अपने हाथों से भोजन करवाया। पहली बार हो रहे गांवशाही भोजन-प्रसादी को लेकर कुल 11 डोम सजाए गए हैं। इनमें प्रमुख जातिवार व्यवस्था की है, ताकि किसी को अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़े लेकिन इस जातिवार व्यवस्था के कारण सामाजिक समरसता की झलक देखने को नही मिली।
श्रीमती जतनोबाई-करमचंदजी रतनपरिया चौहान परिवार ने इस आयोजन का बीड़ा उठाया है। इसको लेकर पूरा शहर सज गया है। हर मोहल्ले-प्रमुख मार्ग तथा चौराहों को आकर्षक बांदरवार से सजाया गया है। पूरा समारोह स्थल दूधिया रोशनी से दमक उठा है। फले चूंदड़ी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजक परिवार केवल पी जैन, हेमन्त पी.जैन, दिनेश पी. जैन व विकास पी. जैन की अगुवाई में छत्तीस कौम के लोग जुटे हुए रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पी पी चौधरी राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर,पुष्पेंद्र सिंह राणावत पूर्व ऊर्जा मंत्री और वर्तमान विधायक, पुर्व देवस्थान मंत्री ओटाराम देवासी, जिला कलेक्टर दिनेश चन्द जैन, महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी भाजपा विधि प्रकोष्ठ एडवोकेट हीरसिंह राजपुरोहित, देसूरी एसडीएम हँसमुख कुमार, तहसीलदार प्रवीण कुमार, नगरपालिका के चेयरमैन दिनेश मीणा एवम समस्त पार्षदगण सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। लोकार्पण कार्यक्रम में रतनपरिया चौहान के पूरे परिवार का स्वागत 36 कॉम के प्रतिनिधिओ द्वारा किया गया ।समारोह में भाजपा नेता ललित दवे ने अपने परिवार सहित शांतिबाई और केवल भाई रतनपरिया चौहान परिवार का स्वागत किया।

पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *