अनियंत्रित ट्रक ने सो रहें 10 लोगों को रौंदा:6 की तत्काल मौत

चन्दोली- इलिया थाना क्षेत्र के मालदह गाँव का मामला है जहाँ परिवार के 10 लोग एक मडई में सो रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक अनियंत्रित हो गई जिसका ड्राइवर नियंत्रण नही कर पाया और वह मड़ई में घुस गया जिसमे 6 लोग कि तत्काल मृत्यु हो गई ।और चार लोगों मे एक महिला गंभीर रूप से घायल है जिसको जिला चिकित्सालय चन्दौली भेज कर इलाज कराया जा रहा है वहीं मडई में सोए हुए श्यामा 60 वर्ष उनके पुत्र रामकिशन 30 वर्ष पुत्र बधू सुहागिन 28 वर्ष पुत्र आकाश अंजली आनंद की मौके पर ही मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल निता को इलाज चल रहा है बस्ती में सोए हुए थे सूत्रों की मानें तो घर में तेज रफ्तार ट्रक झोपड़ी में घुस जाने के कारण ईन सभी को अपनी जान गवानी पड़ीवहीं मौके पर पहुचे डीएम व एसपी पर ग्रामीणों ने जमकर की नारेबाजी करते हुए डि एम से कहा कि दोशी पुलिस वालो को बर्खास्त किया जाये वहीं ग्रामीणों के सामने ही चकिया एस एच ओ को लाइन हाजिर करते हुए इलिया थानाध्यक्ष को किया निलंबित कर दिया गया साथ ही एसपी ने सीओ चकिया की लापरवाही के लिए DGP को लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात कही व मालदह हल्का इंचार्ज सहित हल्के के सभी सिपाहीओ को निलंबित कर दिया गया और ग्रामीणों की शिकायत पर डायल 100 की गाड़ी पर तैनात सभी पुलिस कर्मी को भी निलंबित
करते हुए डीएम ने मौके पर ही मृतक के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा कर मृतक के परिजनों को आवासीय पट्टे की घोषणा करते हुये आश्वस्त किया कि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ़ आवश्य कार्यवाही होगी ।

रिपोर्ट… रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *