*अन्य पदों पर हुए निर्विरोध निर्वाचित
वाराणसी/पिंडरा- तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के वार्षिक चुनाव में सोमवार को मतदान व मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर कमला प्रसाद मिश्र व महामन्त्री पद पर रमेश यादव ने कब्जा जमाया। देर शाम तक चले मतगणना के दौरान बहुत ही नजदीकी मत से हार जीत हुई। इस दौरान गहमागहमी का माहौल रहा।
अध्यक्ष पद पर कमला प्रसाद मिश्र व श्रीनाथ गोड़ आमने सामने थे। कमला ने श्रीनाथ को 3 मतों से हराया। कमला को 122 व श्रीनाथ को 119 मत मिले। महामंत्री पद के लिये छेदीलाल पाल व रमेश कुमार यादव आमने सामने थे। रमेश ने छेदी को 35 मतों से हराया। उम्मीदवार आमने सामने हो गए। अध्यक्ष व महामन्त्री पद पर दो-दो मत अवैध पड़े। कुल 311 मत में 243 पड़े।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोज शुक्ला, कनिष्क उपाध्यक्ष सरोज राय व प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह,संयुक्त मंत्री हरिचंद प्रसाद ,पुस्तकालय सचिव संतोष सिंह व ऑडिटर श्याम मोहन उपाध्याय निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए। जीत के बाद समर्थकों ने माला फूलों से लाद दिया। जीत के बाद सभी प्रत्याशियों ने तहसील परिसर स्थित मौनी बाबा आश्रम में माथा टेका।
उसके बाद अध्यक्ष व महामन्त्री पद पर जीत हासिल करने वाले पदाधिकारियो को माला पहनाकर साथी वकीलों ने स्वागत किया।
वही तहसील बार के निर्वाचन अधिकारी बच्चालाल यादव,जटाशंकर मिश्र, मांता प्रसाद,लालबहादुर पटेल व मनोज श्रीवास्तव ने निर्वाचित होने की ज्यो ही घोषणा की पूरे तहसील में जीत की गूंज सुनाई देने लगी और जीत का जश्न मनाया।
इस दौरान पूर्व अध्यक्ष पंधारी यादव, अशोक पांडेय, सुभाष दुबे, पूर्व महामन्त्री प्रितराज माथुर,जावेद खा, राजू सिंह, योगेंद्र चौरसिया,अश्वनी मिश्र समेत अनेक वकील ने निर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई दी।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)