प्रधानमंत्री ने 279 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

*ओडीओपी में 2100 करोड़ रुपए के ऋण लघु उद्यमियों को वितरित हुए
*ओडीओपी विवरण पुस्तिका “उन्नत उत्पाद उभरता बनारस” का लोकार्पण किया

*दिव्य काशी का रूप अब और भव्य होता जा रहा है – पीएम

*काशी सांस्कृतिक व आध्यात्मिक नगरी होने के साथ ही आधुनिक विकास की नई कीर्तिमान स्थापित कर रही है- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गंगा की पवित्रता और अविरलता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। मुझे खुशी है कि हमारे प्रयासों के परिणाम भी दिखने लगे हैं। मां गंगा में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। नमामि गंगे का अभियान जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे निर्मल और अविरल गंगा का लक्ष्य नजदीक दिख रहा है। मां गंगा की निर्मलता के लिए सिर्फ धन की शक्ति ही काफी नहीं है, साफ नियत भी चाहिए। हम साफ नियत के साथ गंगा जी को स्वच्छ करने के अभियान में जुटे हुए है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने 16 वे वाराणसी दौरे के दौरान बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल सभागार में आयोजित “सिल्क फैब्रिक्स वस्त्र कालीन उत्पाद” ऑडियो ओडीओपी समिट मैं उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहॉ कि पूर्वी भारत में आधुनिक सुविधाएं के लिए बेहतर माहौल बनाने का काम चल रहा है। प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के तहत गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इससे घरों की रसोई से लेकर खाद कारखानों तक के लिए गैस मिलनी शुरु हो चुकी है। वाराणसी में रसोई गैस की योजना से हजारों घर जुड़ चुके हैं। काशी में परिवर्तन अब दिखने लगा है, दिव्य काशी का स्वरूप अब और भव्य होता जा रहा है। आज भी बनारस के विकास से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। ये सारे कार्य काशी की सुंदरता को और निखारने वाले हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें खुशी है कि जिस लक्ष्य को पाने का सपना के साथ दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल की स्थापना किया गया था, वो मेरी आंखों के सामने सच हो रहा है। डिजिटल योजना पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आज जन्म प्रमाण पत्र से लेकर जीवन प्रमाण पत्र तक सरकार की सैकड़ों सेवाओं का बड़ी तेज़ गति से विस्तार हो रहा है। पेंशन जैसी व्यवस्थाओं को भी आसान किया जा रहा है। घर पर जाकर ही दिव्यांगों, वृद्ध जनों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी करने का काम चल रहा है। डिजिटल इंडिया अभियान से देश के आम नागरिकों की सुविधा तो बढ़ ही रही है साथ ही ये भ्रष्टाचार को कम करने और सरकारी लेन देन में पारदर्शिता का माध्यम भी बन रहा है। आज सिर्फ 59 मिनट में एक करोड़ तक के ऋण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वीकृति देने काम सफलता पूर्वक चल रहा है। उन्होंने कहा कि ओडीओपी में एक-एक से बेहतरीन उत्पाद है।ओडीओपी जीवन आसान व व्यापार आसान का समन्वय हो रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में एक जनपद एक उत्पाद के बेहतर सफलता के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ व उनकी टीम की सराहना करते हुए बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश एमईएससी लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों का हब है। हर जिले में कोई न कोई अनूठा पारंपरिक उत्पाद है। वाराणसी के कण-कण में कला बसी है और बनारस हस्तशिल्पीयो का गढ़ हैं। पारंपरिक उत्पाद को प्रोत्साहन देने व उससे जुड़े लोगों को स्वरोजगार देने की कार्य हो रहे। दीनदयाल हस्तकला संकुल का निर्माण का उद्देश्य का सपना पूरा हो रहा है। टीएफसी व्यापार कारोबार का केंद्र बना है। एमएसएमई को सशक्त करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पोस्ट ऑफिस में बैंकिंग सेवा शुरू कर दी गई है। अब तक 25 हजार पोस्ट ऑफिस में बैंकिंग सेवा शुरू हो गई है, शेष पोस्ट ऑफिस में भी शीघ्र शुरू हो जाएगा। इंटरनेट कनेक्शन में 65% की बढ़ोतरी हुई है। शहरों के साथ साथ गांव में भी इंटरनेट का दायरा बड़ा है। इंटरनेट के विस्तार से डिजिटल इंडिया को नई शक्ति व नई पहचान मिलेगी। इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगा। उन्होंने कहा कि छोटे एवं लघु उद्यमियों को जेम पोर्टल वरदान है। इससे वे अपना उत्पाद सीधे केंद्र व प्रदेश सरकार को बेच सकेंगे। 59 मिनट में एक करोड़ तक के लोन ऑनलाइन स्वीकृत करने की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि काशी की आत्मा से छेड़छाड़ किए बगैर पौराणिक एवं ऐतिहासिक नए कलेवर के साथ दुनिया के सामने आएगा। इस कार्य में काशीवासियों के सहयोग की भी उन्होंने जमकर सराहना की। आगामी 21, 22 व 23 जनवरी को काशी में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के दौरान विदेशों से आने वाले अतिथियों का जोरदार स्वागत करने की उन्होंने काशी वासियों से अपील की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में करते हुए कहा कि सबन का नमस्कार करत हउन। इससे पूर्व बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल में प्रधानमंत्री मोदी ने कुंभ के टेबल कॉफी बुक और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के कैटलॉग का विमोचन किया।
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 279 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात काशी को दिया। 98 करोड़ 73 लाख की विभिन्न चौदह योजनाओं का शिलान्यास तथा 180 की लागत से तैयार 15 प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी किया।
इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि काशी सांस्कृतिक व आध्यात्मिक नगरी होने के साथ ही आधुनिक विकास की नई कीर्तिमान स्थापित कर रही है। विकास, सुशासन व सुरक्षा का नया पैमाना स्थापित किया गया है। परंपरागत उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में “एक जनपद एक उत्पाद” योजना शुरू किया गया है। जिससे अब तक उपेक्षित व जीवन का अंतिम सांस ले रहे उधम व उद्यमियों को ताकत मिला है। इससे भारी संख्या में रोजगार सृजन के अवसर भी मिले हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में निवेश व रोजगार बढ़े हैं। ढाई लाख युवकों को रोजगार के अवसर मिले हैं। उन्होंने बताया कि सवा लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी गई है। जनवरी में 50000 पदों पर पुलिस की भर्ती होगी। उन्होंने बताया कि बाद में 65 सौ करोड़ के निर्यात का ऑर्डर मिला है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेंट योजना से करोड़ों लोगों के जीवन में विकास का बदलाव आया। उन्होंने बरेली की एक महिला का उदाहरण देते हुए बताया कि इस योजना से कैसे करोड़ों लोग आत्मनिर्भर बनें हैं।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “एक जनपद एक उत्पाद” योजना अंतर्गत प्रतीक रूप से रेशम उत्पाद के लिए वाराणसी के अलईपुर निवासी शहंशाह कमाल को 48 लाख, कालीन उत्पाद के क्षेत्र में भदोही की अनीता मौर्या को 52 लाख तथा रेशमी साड़ी उत्पाद के क्षेत्र में वाराणसी की छवि गुप्ता को 2 करोड़ का चेक प्रदान किया। इसी प्रकार उन्होंने वस्त्र उत्पाद के क्षेत्र में इटावा के उमेश कुमार, दरी उत्पाद के क्षेत्र में सीतापुर के मोहम्मद मोहसीन अंसारी व मोहम्मद सुजावल तथा वस्त्र उत्पाद के क्षेत्र में मऊ के इश्तियाक अहमद को टूल किट प्रदान किए। के दौरान वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, अंबेडकर नगर, मऊ, बाराबंकी, इटावा एवं सीतापुर साहित्य 11 जनपदों से आए एक जनपद एक उत्पाद के 100 लाभार्थियों को टूल किट प्रदान किया गया। मेगा ऋण वितरण कैंप में 2105 करोड़ का चेक वितरण किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, भारत सरकार के रेल एवं संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सत्यदेव पचौरी, सांसद डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल पहुंचने पर सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “एक जनपद एक उत्पाद” योजना अंतर्गत वहां पर वाराणसी की रेशम उत्पाद, गाजीपुर के जूट वाल हैंगिंग, जौनपुर के ऊनी दरी, मिर्जापुर, भदोही व सोनभद्र की कालीन, अंबेडकर नगर व मऊ के वस्त्र, बाराबंकी के हथकरघा उत्पाद, सीतापुर की दरी एवं इटावा के वस्त्र उत्पाद से संबंधित लगाये गए 28 स्टालों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
वाराणसी पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डॉ महेंद्र नाथ पांडे, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *