नाबालिक लड़को को चलाने हेतु दिया अवैद्य मिट्टी से भरा ओवर लोड ट्रॉला: बड़े हादसे को दी जा रही है दावत

*न जाने विभागीय अधिकारी किस कारण है मौन*
*खनन माफिया बेखौफ होकर कर रहे है भू-खनन कार्य

फतेहपुर- जनपद के कल्यानपुर और जहानाबाद थाना क्षेत्रो के इर्दगिर्द बडे पैमाने पर ओवर लोडिंग मिट्टी से भरे ट्रालों का आवागमन का खेल जोरों से चल रहा है।जो वर्तमान सरकार के आदेशों को दिखा रहे हैं ठेंगा, जो प्रायः हाइवे रोडो पर भीड़भाड़ के बीच से निकलते हैं जिसमें आमजनमानस की निगाह तो पड़ रही है लेकिन स्थानीय पुलिस व खनन अधिकारियों की निगाह नहीं पड़ रही है, क्योंकि इन्ही की मदद से खनन माफियाओं का कार्य बढ़ने से शायद अब ट्रैक्टर-ट्रालों के चालक न मिल पाने से कम तनख्वाह में नाबालिक लड़कों को ड्राइवर बनाकर ओवरलोड अवैद्य मिट्टी से भरे ट्राले को ट्रैक्टर में जोड़कर पकड़ा देते हैं औऱ बतायी हुई सुनिश्चित जगह पहुचाने हेतु कुछ रूपयों का इनाम भी रख देते हैं जिनके आते व जाते वक्त कभी भी बड़े हादसे होने का डर बना रहता हैं जब कोई बड़ा हादसा हो जाय फिर उसके बाद खाना पूर्ति करना शायद समाज के लिये सही न्याय नही है। एक ओर योगी सरकार सुशासन व भ्रष्टाचार मुक्त सरकार होने का दावा कर रही है ,वहीं दूसरी ओर ओवरलोडिंग ट्रालों से मिट्टी की ढुलाई व खुदाई का खेल बड़े लंबे समय से चल रहा है,वहीं दूसरी ओर अलग -अलग थानों से लगभग आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर स्थानीय पुलिस की सांठगांठ से खनन कार्य जोरों से चल रहा है। इस व्यापार ठेकेदारों ने संबंधित जिम्मेदार आला अधिकारियों को भीे साध रखा है तभी तो चुप्पी साध कर बैठे हैं और पूछने पर बतला रहे हैं कि खनन अवैध नही है। अगर ऐसा नहीं है तो आये दिन किसी न किसी समाचार पत्रों व चैनलों पर हो रहे अवैद्य भू-खनन को क्यों दर्शाया जा रहा है फिर भी विभागीय अधिकारी मौन है,खनन से सम्बंधित सूत्रों का कहना है कि उच्चाधिकारियों के दम पर समूचे जनपद में ओवरलोडिंग के साथ खनन का कार्य जोरों से जारी है मिट्टी से भरी ट्रालियां व ट्राले फर्राटे मारते हुए निकलते हैं, यदि उच्च स्तरीय जांच की जाए तो तमाम जिम्मेदारों का नाम पर्दे के पीछे से सामने आ सकता है।खनन से सम्बंधित नागरिकों का है कि जिस दिन वर्तमान जिलाधिकारी की निगाहें इसमें पड़ी तो शायद कई लोगों की कुर्सियां कठिनाई में पड़ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *