दिव्या फ्यूचर स्पोर्ट्स मैनेजमेंट द्वारा उत्तराखंड उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर- क्रिकेट चैम्पियंस लीग का तृतीय सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। यह चैंपियंस लीग आईपीएल की तर्ज पर की जा रही है।, इसमें खिलाड़ियों का चयन ट्रायल द्वारा किया जाएगा। दिव्या फ्यूचर स्पोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुमित शुक्ला ने बताया कि इस लीग का उद्देश्य ग्रामीण क्रिकेट को प्रोत्साहित करना है। इस लीग में उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश से पांच-पांच टीमें खेलेंगी। जिसमें एक टीम अवध रॉयल्स की जर्सी को आज दिव्या फ्यूचर स्पोर्ट्स की टीम ने लांच की। मार्केटिंग मैनेजर अनुज सक्सेना ने कहा कि जिला शाहजहांपुर के खिलाड़ियों के लिये यह सुनहरा मौका है कि वह 6 जनवरी दिन रविवार को एस0एस0 कालेज में प्रातः 10 बजे आये और इस ट्रायल में अपनी प्रतिभा दिखाए। शाहजहांपुर का ट्रायल माननीय श्री एन0पी0 सिंह जी (पूर्व रणजी खिलाड़ी, दिलीप ट्राफी खिलाड़ी सेंट्रल ज़ोन बोर्ड प्रेसीडेंट 11, पूर्व ऐयर इंडिया कप्तान, पूर्व चयनकर्ता रणजी, दिल्ली अंडर 22 चेयरमैन, दिल्ली अंडर 19 एवं 23 चयनकर्ता, पूर्व देवधर ट्राफी खिलाड़ी) के संरक्षण में लिया जाएगा। मार्केटिंग हैड आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि पिछले दो साल की तरह इस साल की लीग का भी सीधा प्रसारण NEO SPORTS एंड NEO PRIME चैनल पर दिखाया जाएगा। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सर्वेश शुक्ला ने कहा कि जिले के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी ट्रायल में आये जिससे क्रिकेट खेल जगत में उनका भविष्य उज्जवल हो व ट्रायल में न्यूनतम उम्र 12 साल रखी गई है। शाहजहांपुर ट्रायल को लेकर आज दिनांक 29 दिसंबर को प्रेसवार्ता की गई। जिसमें मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुमित शुक्ला, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सर्वेश शुक्ला, मार्केटिंग मैनेजर अनुज सक्सेना, मार्केटिंग हैड आकांक्षा सक्सेना, विनीत राजपूत आदि मौजूद रहे।

– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *