बाल विवाह उन्मूलन हेतु न्यायिक अधिकारियों द्वारा कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बिहार /मझौलिया- शनिवार के दिन मनरेगा भवन मझौलिया में बखरीया , बैठनिया भनाचक नौतन खुर्द और धोकराहा पंचायत के ग्रामीण किशोर एवं किशोरियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में बताया गया कि दुल्हन से बढ़कर परियोजना धरातल पर देखने को मिलती है पिछले दिनों बेतिया फकीराना सिस्टर सोसायटी के कार्यालय में एसडीएम डीडीसी उपस्थित है और उसमें ग्रामीण क्षेत्र से हुनरमंद किशोरिया जो परियोजना के द्वारा हुनर सिखाया गया था बैग बनाने का झूला बनाने का मोबाइल कवर बनाने का स्वेटर बनाने का टॉप्स बनाने का ग्लास बनाने का आदि का स्टॉल लगाया गया था किशोरियों को प्रशिक्षित करके बैंकों में होने वाले समस्या का समाधान बताया जाता है जैसे कि कैसे खाता खोला जाता है खाता खोलने से क्या अधिकार है वहीं कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि बेटियां हर क्षेत्र में कामयाबी के झंडे बुलंद कर रही है फकीराना सिस्टर सोसाइटी की ओर से विभिन्न विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें दुल्हन से बढ़कर योजना विवाह की कुरीति समाप्त करना सबसे प्रमुख है बालिका विवाह पर लगाम के लिए सजा का प्रावधान किया गया है इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक चंद्रा लाकड़ा, परियोजना शिक्षा अधिकारी अनिल डेविड रमेश पाठक मझौलिया प्रखंड कोडिनेटर एहसान आलम पंचायत उत्प्रेरक ब्रह्मदेव हजरा ,मनीषा कुमारी ,विनीता कुमारी ,पूजा कुमारी अर्चना कुमारी, कुमकुम कुमारी आदि की सराहनीय भूमिका रही ।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *