बिहार- सिवान जिला अंतर्गत जीरादेई थाना परिसर मे, अंचलाधिकारी अनुज कुमार और जीरादेई थानाध्यक्ष सुनिल कुमार के नेतृत्व मे सप्ताहीक जनता दरबार का आयोजन किया गया।
अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि इस जनता दरबार मे कुल बारह मामले सामने आये जिस मे मात्र पॉच मामलो का निस्तारण किया गया।शेष के लिए अगली तिथी मुकर्रर कि गयी। वही अंचलाधिकारी ने बताया कि दो जगहो का चार्ज मिलने से थोडी परेशानी लोगो झेलनी पडती है लेकिन काम ससमय से सबका हो जाता है। जनता दरबार लगनो से लोगो मे काफी ही खुशी देखी गयी । सिओ ने बताया कि जीरादेई मे जनता दरबार लगने का समय सुबह ग्यारह बजे से दोपहर एक बजे तक फिर आंदर मे दो बजे से सांय चार बजे तक प्रति शनीवार को थाना परिसर मे लगाया जाता है ।
थानाध्यक्ष सुनिल कुमार ने बताया कि जीरादेई, जामापुर,चॉदपाली मिश्र टोला,खरगी रामपुर जैसे गॉवो मे विदेश भेजने वाले दलालो कि कमी नही है जिसके के लिए छापेमारी कर के ऐसे गिरोह का भंडाफोड करना आवश्यक है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। जिसके लिए एक विशेष टिम तैयार कि जा रही है । ऐसे दलाल दिन प्रतिदिन सक्रिय होते जा रहे है और पढे लिखे बेरोजगार युवको को विदेश भेजने के नाम पर धन कि उगाही कर रहे है। उन्होने कहा कि ऐसे लोग भी आवेदन दे सकते है इस प्रकार के मामलो मे जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार जेल भेजा जाए।
इस जनता दरबार मे अंचल निरिक्षक,राजस्व कर्मचारी समेत तमाम लोग मौजुद थे।
– आदित्य कुमार सिंह,ब्यूरोचीफ- सिवान।।