हरियाणा/पंचकूला – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 30 दिसंबर, 2018 को नई पुलिस लाइन, फरीदाबाद में मेगा पुलिस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन कर 384 रिहायशी मकान पुलिसकर्मियों को समर्पित किए जाएगें।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), श्री बी.एस. संधू ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से इन मकानों का निर्माण किया गया है। 12.75 एकड़ में फैले इस आवासीय परिसर में 28 महीने की अवधि में कुल 384 मकान बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना के उद्घाटन से पुलिस आवास संतुष्टि दर में बढोतरी होगी। कुल 384 घरों में से, 336 क्वार्टर कॉन्स्टेबल और हेड-कॉन्स्टेबल के लिए तथा 48 मकान निरीक्षकों, उप-निरीक्षकों व सहायक उप-निरीक्षकों के लिए बनाए गए हैं।
श्री संधू ने कहा कि हरियाणा पुलिस आवास निगम अपने जवानों और अधिकारियों के रहने और काम करने की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। विगत 4 वर्षों के दौरान, राज्य के सभी जिलों में पुलिस के लिए बेहतर मकान व काम करने के लिए अत्याधुनिक कार्यालय व अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं तथा कई परियोजनाओं पर निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की मेगा हाउसिंग परियोजना निश्चित रूप से पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढाएगी, जिससे वे और अधिक बेहतर प्रदर्शन कर पाएगे।
मेगा हाउसिंग प्रोजेक्ट में ग्रीन लॉन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, ओपन एयर जिम, बच्चों के लिए झूले, बागवानी के लिए एसटीपी का ट्रीटेड पानी और पार्किंग जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।