आजमगढ़ – शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर में प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल आये छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । प्राथमिक विद्यालय सुरजनपुर की बालिकाओं ने कब्बडी में प्रदेश में पहला स्थान पाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया । खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार ने कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरजनपुर के छात्रों ने कबड्डी में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करके सिल्वर मेडल प्राप्त किया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि ये प्रतिभाशाली बच्चे खेल में अपने उच्च प्रदर्शन से विद्यालय का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किये । खंड शिक्षा अधिकारी श्री विश्वजीत कुमार के कुशल निर्देशन में बच्चों की प्रतिभा को निखारने की कोशिश सभी विद्यालयों में हो रही है । आज यह परिणाम इसका उदाहरण है । बच्चों ने प्रदेश में अपना परचम लहराया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों को अपनी तरफ से पुरस्कृत किया गया । खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जो बच्चे प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता में अव्वल आये है उन बच्चों की आगे की पढ़ाई किसी भी दशा में रुकने नही दिया जाएगा और उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई का पूरा खर्च स्वयं उठाने की घोषणा कर दी, जो की सराहनीय कदम है। जिस से बच्चों में काफी उत्साह रहा । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आज़मगढ़ श्री देवेन्द्र कुमार पांडेय रहे । बी एस ए ने बच्चों की प्रतिभा का सम्मान करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदपुर श्री विश्वजीत कुमार की सराहना की । कहा की इन बच्चों ने अपने स्कूल के साथ ब्लॉक तथा जिले का नाम भी रोशन किया है । इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुरजनपुर ,प्राथमिक शिक्षक संघ मुहम्मदपुर श्री रवींद्र यादव , समस्त ब्लॉक सहसमन्वयक ,वेदप्रकाश सिंह, आशुतोष सिंह ,हरिप्रकाश , सुजीत सिंह, विजय पायलट, रविन्द्र यादव , अजित राय, मनोज त्रिपाठी, जे के गौतम, अभिषेक उपाध्याय सहित अन्य शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़