स्वच्छ सर्वेक्षण २०१९ के तहत वर्क्शाप का आयोजन

हरिद्वार- आज भारत सरकार द्वारा हर साल होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण २०१९ के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा स्थान प्राप्त करने के लिए हरिद्वार नगर निगम द्वारा आज से एक पहल करते हुए विद्या विहार एकेडमी ज्वालापुर में वर्कशोप का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय युवा तीर्थ पुरोहित महासभा अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित ने छात्रों के स्वच्छता की सौगंध दिलवाई की “हम अपनी पृथ्वी माता को स्वच्छ रखेंगे तथा किसी को भी अपना शहर गंदा नहि करने देंगे ।
बीइंग भगीरथ संस्था के संयोजक शिखर पालिवाल ने बच्चों स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जिसमें बताया की हम किस प्रकार अपने शहर को स्वच्छ रखने के लिए कूड़े का किस प्रकार निस्तरण किया जाता है घर से निकलने वाले गिले व सूखे कूड़े किस प्रकार पुनः प्रयोग में लिया जाता है किस प्रकार खाद इत्यादि बनाया जाता है शिखर ने बताया कि किस तरह से कपड़ों से दरी, प्लास्टिक से तेल और घीले कूड़े से खाद इत्यादि आश्चर्यजनक उपाय बीइंगभगीरथ टीम द्वारा किए जा रहे हैं
नगर आयुक्त के प्रतिनिधी के रूप में सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार ने स्वच्छता एप की जानकारी दी तथा बताया की आप अपने शहर को सर्वेक्षण में अव्वल लाने के लिये नगर निगम का कैसे सहयोग कर सकतें हैं तथा निगम का क्या क्या कार्य रहेगा
विभागीय स्वच्छता अधिकारी राहुल कैंथोला ने छात्रों को बताया की हमेंज़्यादा से ज़्यादा लोगो को इस स्वच्छता सर्वेक्षण के विषय में बताना हैं ये हमारे भविष्य से जुड़ा है । हमारा मोहल्ला – कालोनी जितनी स्वच्छ रहेंगी बीमारियाँ उतनी दूर भागेंगी ।
कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य विजयेंद्र पालिवाल ने सर्वेक्षण कार्यक्रम में प्रथम वर्कशोप की शुरुआत उनके विद्यालय से करने पर नगर निगम का धन्यवाद किया।

– हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *