लखीमपुर खीरी- जनपद लखीमपुर खीरी के ख़ास खीरी टाउन फातिमा फाउंडेशन आफ इगलिश लैंग्वेज के बैनर तले आज एक शिक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता फातिमा फाउंडेशन के चेयरमैन डा नजर अंसारी ने की ।कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रीय गान के साथ किया गया ।कार्यक्रम मे फातिमा फाउंडेशन आफ इगलिश लैंग्वेज के छात्र एव छात्राओ ने शिक्षा की महत्ता पर इगलिश मे स्पीच बोली ।मुख्य वक्ता के रूप मे बोलते हुए डा नजर अंसारी ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है ।बिना शिक्षा के इन्सान की जिन्दगी पशु के समान है ।शिक्षित होकर हम न केवल देश को खुशहाली की ओर ले जा सकते है बल्कि खुद को भी बेहतर और जिम्मेदार नागरिक के रूप मे ढाल सकते है ।आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज समाज और देश की दिशा और दशा मे बदलाव लाने की जरूरत है और यह सिर्फ और सिर्फ शिक्षा से ही सम्भव हो सकता है ।मौजूदा एजूकेशन सिस्टम पर अफसोस जाहिर करते हुए डा अन्सारी ने कहा कि मौजूदा एजूकेशन सिस्टम आउट आफ डेट हो चुका है इसे अति शीघ्र बदलने की जरूरत है ।उन्होने कहा कि आज शिक्षा कामर्शियल वेंचर बनकर रह गया है ।देश मे शिक्षा के नाम पर व्यापार हो रहा है ।जनता को समबोधित करते हुए उन्होने निवेदन किया कि जो जहा जिस हैसियत पर है बच्चो की शिक्षा पर जरूर ध्यान दे हम सब जिम्मेदार नागरिको पर अपनी अगली जेनरेशन की खुशहाली और देश की तरक्की की जिम्मेदारी है ।कार्यक्रम को फातिमा फाउंडेशन के सचिव एम खालिद ने भी सम्बोधित किया अपने सम्बोधन मे उन्होने कहा कि शिक्षा हमे समाज मे भेदभाव को मिटाकर समानता का सन्देश देती है ।कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि की हैसियत से कारी सगीरुद्दीन साहब ने भी सम्बोधित किया अपने सम्बोधन मे उन्होने कहा कि आज के बच्चे कल के भारत का भविष्य है हम सब देशवासियो को भारत के भविष्य(बच्चो ) की तालीम पर खास तवज्जो देने की जरूरत है क्योंकि कल के भारत की जिम्मेदारी इनके ही कंधो पर आने वाली है इन्हे कल के लिए तैयार करना हमारी जिम्मेदारी है ।कार्यक्रम को कई और सम्मानित लोगो ने सम्बोधित किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन राजकीय इन्टर कालेज खीरी टाउन की कक्षा आठ की छात्रा ताहिरा ने किया ।फातिमा फाउनडेशन की छात्रा प्रिया नायशा मुस्कान सोनू राधा महिमा प्रतिमा शर्मीला रफीक अनामुल मोबश्शिर आदि ने भी सम्बोधित किया ।कार्यक्रम मे कस्बा खीरी के काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।और बच्चो को आशीर्वाद दिया ।ज्ञात हो कि कस्बा खीरी मे कई वर्षो से डा नजर अंसारी अपने सॅसाधनो से निशुल्क इंग्लिश की शिक्षा दे रहे है अब तक हजारो बच्चो को शिक्षा दे चुके है ।और समय समय पर बच्चो मे आत्म विश्वास जगाने के उद्देश्य से शहर व मोहल्ले मोहल्ले मे कैम्प लगाकर शिक्षा जागरूकता सेमिनार भी करते रहते है मौजूद लोगो ने डा नजर अंसारी के निशुल्क सेन्टर फातिमा फाउंडेशन और शिक्षा ले रहे बच्चो को आशीर्वाद दिया ।लोगो का कहना है कि खीरी टाउन मे यह पहला प्लेट फार्म है जहा निशुल्क हमारे बच्चे अग्रेजी की शिक्षा पाने पा रहे है ।फातिमा फाउंडेशन हमारे कस्बे का गौरव है।प्रार्थना सभा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।डा नजर अंसारी के शिक्षा के प्रति समर्पण की भावना की चर्चा समूचे कस्बे मे हो रही है ।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी