बिहार/विभूतिपुर/समस्तीपुर- प्रखंड क्षेत्र के सिंघियाघाट स्थित आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के बीच विधायक रामबालक सिंह ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए छात्राओं की राहत के लिए गर्म कपड़े वितरण किया। जिससे कि कड़ाके की ठंड से छात्राओं को राहत मिल सके। वहीं कपड़ा वितरण करते हुए विधायक रामबालक सिंह ने कहा कि गर्म कपड़े ठंडक से राहत पहुंचाएगी।वहीं गर्म कपड़े पा कर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के कुल 87 छात्राओं के बीच स्वीटर, ट्रॉउजर, ब्लेजर, टोपी सहित अन्य ठंड रक्षक गर्म कपड़े बांटे।
मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र, वार्डन रीना कुमारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम ललित राय,शिक्षक महेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
-आशुतोष कुमार सिंह ब्यूरो चीफ के साथ रंजीत कुमार की रिपोर्ट