*छात्र छात्राओं ने किया सीखी हुई कलाओं का किया प्रदर्शन
नागल/सहारनपुर- कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर तल्हेडी में चार दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर के समापन पर स्काउट्स द्वारा विभिन्न करतब दिखाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विद्यालय कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह ने कहा कि स्काउट एवं गाइड आजीवन समाज सेवा कार्य करता है ऐसे शिविरों में स्काउट्स के अंदर आपसी सौहार्द एवं परस्पर सहयोग की भावना बलवती होती है साथ ही उनमें आगे बढ़कर कार्य करने का साहस पैदा होता है। संस्था प्रबंधक प्रमोद त्यागी, प्रधानाचार्य पंकज कंसल, आदेश त्यागी, देवेंद्र वत्स ने भी अपने विचार रखते हुए तिरंगा फहरा कर सलामी दी, स्काउट्स छात्राओं द्वारा बनाए गए शिविरों में अंशिका चौधरी ग्रुप प्रथम, फलक ग्रुप द्वितीय व अभिमान ग्रुप तृतीय रहे। बालक ग्रुप में प्रभास ग्रुप प्रथम, अमर शर्मा ग्रुप द्वितीय व असलम ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे, सीनियर छात्रों ने मीनार बनाकर अपने साहस का प्रदर्शन किया इस दौरान स्काउट्स ने चार मंजिला मीनार के ऊपर चढ़कर तिरंगे को सलामी दी तो पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा, स्काउट्स ने स्ट्रेचर बनाना व गांठ बांधना का भी अच्छा प्रदर्शन किया, हिंदुस्तान स्काउट गाइड निरीक्षक अनिल पवार ने स्काउट गाइड का इतिहास तथा अनुशासन के बारे में स्काउट व गाइड को विस्तार से जानकारी दी, इस अवसर पर मुख्य रूप से उप प्रधानाचार्य नीरू शर्मा, रवि कुमार, अमन कुमार, तुषार पंवार, रजत कुमार, आरपी भट्ट, सोमदत्त, दिनेश, विशाल, अमरजीत, सचिन, विभु, रजनीश, सुनील, अनिल, राकेश, विजेंद्र, अमित, अंजुला, प्राची, अलका, पारुल आदि उपस्थित रहे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर